Homeदुनियाअमेरिका ने की Space Travel की तैयारी, गोपी थोटाकुरा बने पहले भारतीय...

अमेरिका ने की Space Travel की तैयारी, गोपी थोटाकुरा बने पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक

घूमने का शौक किसे नहीं होता है, सालभर काम करने के बाद लोग अपनी पसंद की जगहों पर घूमने निकल पड़ते हैं। दुनिया को जानने का शौक मन को सूकुन देता है। पर जरा सोचिए धरती की जगह यदि आपको अंतरिक्ष की सैर (Space Travel) का मौका मिले तो कैसा होगा?

जी हां, जल्द ही ये संभव होने वाला है, की आपकी घूमने की जगहों की लिस्ट में अंतरिक्ष (Space Travel) भी शामिल हो जाएगा। क्योंकि अमेरिका ने इसकी शुरुआत कर दी है। अमेरिका ने दुनिया में पहली बार अंतरिक्ष पर्यटन की शुरुआत की है। जिसमें वो कुछ यात्रियों को अंतरिक्ष की सैर पर लेकर जाने वाला है।

Space Travel

फिलहाल अभी 6 यात्री इस पर्यटक यात्रा में जाने वाले हैं। जिसमें एक भारतीय भी शामिल हैं। जिनका नाम है गोपी थोटाकुरा। गोपी पेश से उद्यमी एवं एक पायलट हैं, वे अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय होंगे। वह अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजिन एनएस-25 मिशन पर एक पर्यटक के रूप में अंतरिक्ष की सैर करने जाएंगे।

गोपी थोटाकुरा अंतरिक्ष पर जाने वाले दूसरे भारतीय हैं। इनसे पहले 1984 में भारतीय सेना के विंग कमांडर राकेश शर्मा अंतरिक्ष में जा चुके हैं। फिलहाल ब्लू ओरिजिन की ओर से अभी यह नहीं बताया गया है की स्पेस फ्लाइट कब रवाना होगी। अंतरिक्ष में सैर की आनंद लेने वाले 6 अंतरिक्ष यात्रियों का चयन हो चुका है, तैयारी पूरी हो चुकी है। जल्द ही तारीख की घोषणा भी कर दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments