Homeट्रेंडिंग न्यूज़पीएम नेतन्याहू : कोई भी अंतरराष्ट्रीय निर्णय "इज़राइल को अपनी रक्षा करने...

पीएम नेतन्याहू : कोई भी अंतरराष्ट्रीय निर्णय “इज़राइल को अपनी रक्षा करने से नहीं रोक सकता

मिस्त्र की राजधानी काहिरा में हमास और इजराइल की शांति वार्ता चल रही है। इजरायल की मुख्य मांग  है की गाजा  बंधक बनाए गये 128 इजरायली को मुक्त करे तभी युद्ध (Israel and Hamas War) विराम होगा। सूत्रों के अनुसार युद्धविराम के सिलसिले में काहिरा में चल रही वार्ता में प्रगति दिखाई दे रही है। ऐसे में अगले सप्ताह हमास महिला बंधकों की रिहाई शुरु कर सकता है। बदले में इजरायल फिलीस्तीनी कैदी छोड़ेगा। इजराइल ने ये भी चेतावनी दी है कि अगर हमास ऐसा नहीं करता है तो इजराइल को अपने लोगों की रक्षा करने का पूरा हक़ है।

इजराइल की चेतावनी

इजराइल ने हमास को चेतावनी दी है कि युद्धविराम (Israel and Hamas War) के लिए चल रही वार्ता पर सहमति नहीं बनती है तो राफा में जल्द ही ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा। इजराइल ने आरोप लगाया है कि हमास अत्यधिक मांगों के साथ संघर्ष विराम समझौते को रोक रहा है।

राफा में लोगों की शरण

इस समय राफा में लगभग 15 लाख लोग शरण लिए हैं, जो इजराइल के हमले के चलते गाजा के उत्तरी इलाके से यहां पहुंचे हैं। इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने रविवार को कहा कि इजरायली सरकार निकट भविष्य में ‘राफा और गाजा में शक्तिशाली अभियान शुरू करने की तैयारी कर रही है।

इजराइल के रक्षा मंत्री की बात

रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने रविवार को सैनिकों कहा हम जल्द ही हमास के राफा और गाजा पर सैन्य कार्यवाही करेगें। इस युद्ध के लिए हमारे पास स्पष्ट लक्ष्य हैं। हम हमास के खात्मे और बंधकों की रिहाई के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ उन्होंने आगे कहा, इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि हमास वास्तव में हमारे साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहता है।

नेतन्याहू ने हमास की शर्तें मानने से किया इनकार

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास की मांगे स्वीकार नहीं की जा सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘हम ये नहीं होने देंगे कि हमास की बटालियनें अपनी सुरंग में बनी रहें और गाजा पट्टी पर फिर से नियंत्रण स्थापित करें। अगर हमास फिर से गाज़ा को कंट्रोल करेगा तो, 7 अक्टूबर जैसा आतंकी हमला दोबारा होगा। उन्होंने साफ कहा है कि “हमास बार-बार इजरायली लोगों के साथ नरसंहार, बलात्कार और अपहरण की घटनाएं अंजाम देता रहा है। अब हम ऐसा नहीं होने दे सकते।

होलोकास्ट की याद में पीएम नेतन्याहू का बयान

इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रविवार को होलोकास्ट की याद में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कोई भी दबाव हमें अपनी रक्षा करने से रोक नहीं सकता है। उन्होंने कहा, ‘अगर इजराइल पर अकेले रहने का दबाव डाला गया तो इजराइल अकेले खड़ा रहेगा।’

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हुए नरसंहार पर अफसोस जताते हुए नेतन्याहू ने कहा कि जब 60 लाख यहूदियों को नाजियों ने मारा तो हमारे लोगों की किसी ने रक्षा नहीं की। उस समय कोई देश हमारी मदद को नहीं आया। आज फिर हमारे दुश्मन फिर से हमारे खात्मे पर आमादा है ,पर अब हम ऐसा नहीं होने देगें । मैं दुनिया के नेताओं से कहता हूं, कोई भी दबाव, किसी भी अंतरराष्ट्रीय मंच का कोई भी निर्णय, इज़राइल को अपनी रक्षा करने से नहीं रोक पाएगा।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments