Homeवीक ऑफ़ द देवीस्मृति मंधाना बनी साल की बेहतरीन किक्रेटर

स्मृति मंधाना बनी साल की बेहतरीन किक्रेटर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना को साल की सबसे बेहतरीन किक्रेटर चुना गया है, आईसीसी ने इस संबंध में बयान जारी कर ऐलान किया।

भारत की बल्लेबाज स्मृति  मंधाना ने इस साल 2021 में कुल 22 इंटरनेशनल मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 38.86 की औसत से 855 रन बनाए । हालाकि साल 2021 में भारतीय महिला किक्रेट टीम को बहुत संघर्ष करना पड़ा था, भारत ने साउथ अफ्रीका की मेजबानी की थी और 8 मैच खेले थे जिसमें भारत को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली थी।

आपको बता दें की स्मृति मंधाना का पूरा नाम स्मृति श्रीनिवास मंधाना है इनका जन्म 18 जुलाई 1996 को महाराष्ट्र में हुआ। इनकी बल्लेबाजी की शैली बाएं हाथ की है, और ये राईट आर्म स्विंग गेंदबाज में एक्सपर्ट हैं। किक्रेट की दुनिया का आज ये बहुत बड़ा नाम बन चुकी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments