Homeडेली न्यूजलगातार 10वीं बार अंडर-19 विश्व कप सेमीफ़ाइनल में पहुंचा भारत, ऑस्ट्रेलिया से...

लगातार 10वीं बार अंडर-19 विश्व कप सेमीफ़ाइनल में पहुंचा भारत, ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला

2020 अंडर-19 विश्व कप फाइनल में मिली हार का बदला लेते हुए भारतीय अंडर-19 टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 37.1 ओवर में 111 रन पर सिमट गई। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने तीन विकेट झटके।

जवाब में भारत ने 30.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली, जबकि शेख रशीद 26 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कप्तान यश धुल 20 रन बनाकर नाबाद रहे। रवि को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सेमीफाइनल में अब भारत का सामना 2 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम अफगानिस्तान से भिड़ेगी।

भारतीय टीम 10वीं बार अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। यह लगातार चौथी बार है जब टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो पाई। इससे पहले टीम 2016, 2018 और 2020 अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। 2018 में तो भारत ने विश्व कप जीता भी था।

पहले बलेबाजी करते हुए बांग्लादेश की पारी को 37.1 ओवर में 111 रन पर सिमट गई। एसएम मेहरोब बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 48 गेंद पर 30 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।भारत की ओर से तेज गेंदबाज रवि कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, स्पिनर विक्की ओस्तवाल ने दो विकेट झटके।

112 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शून्य पर भारत को पहला झटका लगा। इसके बाद अंगकृष ने शेख रशीद के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी निभाई। अंगकृष 65 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने सात चौके लगाए। भारत ने 30.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अंडर-19 वर्ल्ड कप में अब तक भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने लीग स्टेज तीनों मैच में जीत हासिल की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments