Homeडेली न्यूजUAE Rain : दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट से लगातार उड़ाने हो...

UAE Rain : दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट से लगातार उड़ाने हो रही रद्द

संयुक्त अरब अमीरात (UAE Rain) में एक बार फिर से भारी बारिश शुरु हो गई है। जिसके चलते गुरुवार को दुनिया के दूसरे सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे दुबई की कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। वहीं कई फ्लाइट देरी से उड़ने भरने पर मजबूर हो गई हैं। दुबई में प्रशासन ने छात्रों और काम पर जाने वाले लोगों को घर पर ही रहने को कहा है। दुबई के स्कूलों के लिए डिस्टेंस लर्निंग के लिए मजबूर होना पड़ा

12 घंटे में हुई दो महीने के बराबर बारिश (UAE Rain)

बारिश के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें तेज हवाओं के साथ सड़कों पर भारी बारिश होती दिखाई दे रही है। हालांकि बारिश दो सप्ताह पहले जितनी तेज नहीं है, लेकिन 12 घंटे के अंदर दुबई (UAE Rain) में 20 मिलीमीटर बारिश हुई है। जो आमतौर पर अप्रैल और मई में होने वाली बारिश के दोगुने से भी ज्यादा है।

बाढ़ से लिया दुबई ने सबक

पिछली बारिश के चलते आई बाढ़ से दुबई ने (UAE Rain) सबक लिया है और इस बार उसकी तैयारियां साफ नजर आईं। बारिश से एक दिन पहले ही मजदूरों ने सड़कों पर नालियां खोली थीं। शहर में मोबाइल फोन पर व्यापक रूप से आपातकालीन सूचनाएं भेजी गईं। जिसमें लोगों को घर पर ही रहने की चेतावनी दी गई थी। छात्रों को इस वक्त घर पर रह कर ही पढ़ाई करने की सलाह दी जा रही है।

यूएई  (UAE Rain)के रेगिस्तानी इलाकों में भारी बारिश होना सामान्य नहीं है। वैज्ञानिकों ने दो सप्ताह पहले हुई रिकॉर्ड बारिश को जलवायु परिवर्तन से जोड़ा है। बिना ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव के बारिश में 10 से 40 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि नहीं हो सकती है। मौसम एजेंजियों की ओर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारी बारिश और तूफान के कारण गुरुवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। फिलहाल यूएई में बारिश का ये कहर कब थमेगा इस बारे में मौसम विभाग के पास भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments