Homeदेशपीएम मोदी ने दिया वोट, लोगों के ज्यादा से ज्यादा मतदान की...

पीएम मोदी ने दिया वोट, लोगों के ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की

लोकसभा चुनाव में आज तीसरे चरण के मतदान जारी है। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी भागादारी दिखाई। उन्होंने अहमदाबाद में अपना वोट (PM Narendra Modi Vote) डाला। पीएम मोदी ने वोट डालने के बाद कहा कि आज हमारे देश में ‘दान’ का बहुत महत्व है और उसी भावना से देशवासियों को अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि तीसरे चरण के बाद अभी 4 राउंड की वोटिंग बाकी है। अहमदाबाद के निशान स्कूल के बाहर पीएम मोदी के बड़े भाई सोमाभाई पटेल भी मौजूद रहे। उन्होंने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी के बाद उनके बड़े भाई सोमाभाई मोदी ने वोट डाला।

PM Narendra Modi Vote

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मतदान करने के लिए (PM Narendra Modi Vote) 6 मई रात को गुजरात पहुंच गए थे। पीएम मोदी ने राजभवन में रात्रि विश्राम किया इसके बाद वे सुबह अहमदाबाद के रानिप स्थित निशान स्कूल में वोट डाला। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील की।

प्रधानमंत्री मोदी से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रानिप स्थित निशान स्कूल पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी को देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस मौके पर पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। पीएम मोदी ने इस मौके पर एक छोटी बेटी को प्यार से दुलारा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments