HomeखेलIPL 2024 की धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी का हुआ आगाज़

IPL 2024 की धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी का हुआ आगाज़

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज आज से होने जा रहा है। 2023 में चैंपियन बनी टीम चैन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के बीच पहला मैच आज 22 मार्च को खेला जा रहा है। मैच से पहले धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी (IPL 2024 Opening Ceremony) का आयोजन है। जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार परफॉर्म करने वाले हैं। जानिए आगे क्या-क्या होने वाला IPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में..

22 मार्च को IPL 2024 का पहला मैच होने जा रहा है। जिसमें पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के बीच खेला जाएगा। मैच रात 8:00 बजे चैन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। उससे पहले 6.30 बजे  उद्घाटन समारोह आयोजित होगा।

ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार प्रस्तुति देने वाले है। जिसकी जानकारी आईपीएल की ओर से  ऑफिशियल बेवसाइट पर शेयर की गई। जिसके अनुसार बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ परफॉर्मेंस करेंगे। इसके साथ मौजूदा क्रिकेट प्रेमियों को शानदार एआर रहमान और सोनू निगम भी परफॉर्म भी देखने के मिलेगी।

आईपीएल का ये 17वां सीजन है, जिसकी शुरुआत आज से हो रही है। इस बार आईपीएल 2024 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जो 67 दिनों तक चलेंगे। IPL 2024 के मैच भारत की 12 जगहों पर होगें। आईपीएल में कुल 10 टीमें खेलेंगी। खेल से एक दिन पहले चैन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान में बदलाव हो गया। जिसके अनुसार अब टीम के नए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि ऋतुराज गायकवाड़ हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments