Homeडेली न्यूजहनुमान जयंती इस वर्ष "मंगलवार" के दिन, बन रहे कई विशेष संयोग

हनुमान जयंती इस वर्ष “मंगलवार” के दिन, बन रहे कई विशेष संयोग

हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti 2024) इस वर्ष 23 अप्रैल को है, जिसमें इस बार विशेष योग बन रहे हैं। क्योंकि इस बार हनुमान जयंती मंगलवार के दिन है। यह बेहद शुभ योग है, मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित होता है। इस वजह से इस दिन जन्‍मोत्‍सव होने से इसका महत्‍व और भी बढ़ गया है।

इस वर्ष कई शुभ योग हनुमान जयंती पर  

मंगलवार का दिन होने के साथ इस बार हनुमान जयंती पर चित्रा नक्षत्र में सिद्ध योग का शुभ संयोग बना है। इन सभी अच्छे संयोग के बनने से राशियों में भी अच्छे परिवर्तन होने वाले हैं। मेष, मीन, वश्चिक, कुंभ और मिथुन राशि वालों को कारोबार में तरक्की, करियर में उन्नति मिलने वाली है। इस पांच राशियों के अलावा अन्य राशियों को इस दिन (Hanuman Jayanti 2024)  हनुमान जी की पूजा करने से विशेष लाभ मिलेगा।

इस प्रकार करें बजरंगबली की पूजा (Hanuman Jayanti 2024) 

Hanuman Jayanti 2024

 

हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2024) पर अन्य दिनों से अलग पूजा करना चाहिए। चूंकि दिन हनुमान जी के जन्मोत्सव का दिन है, तो उनके प्रिय रंग को जरुर पूजा में शामिल करें। संभव हो तो इस दिन पूजा में लाल वस्त्र पहनें। अब हनुमान जी को को सिंदूर का चोला चढ़ाएं। इसके बाद सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

इन मंत्रों का जरुर करें जाप 

Hanuman Jayanti 2024

धूप दीया बत्ती के बाद हनुमान जी के मंत्रों का जाप जरुर करें। उनका प्रिय मंत्र है “ॐ मारुतात्मजाय नमः”, इस मंत्र का 108 बार जाप करें। बजरंगबली को गुड़-चने का भोग लगाएं और फिर घर या मंदिर में 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। इस दिन (Hanuman Jayanti 2024) सुंदरकांड करना बहुत अच्छा माना जाता है, संभव हो अपने परिवार और मित्र जनो को आमंत्रित करें और सुंदरकाण्ड करवाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments