HomeखेलIPL में ऑरेंज और पर्पल कैप मिलती है विशेष खिलाड़ी को, जानिए...

IPL में ऑरेंज और पर्पल कैप मिलती है विशेष खिलाड़ी को, जानिए कौन है अभी इसके हक़दार

इस दिनों क्रिकेट प्रेमियों पर आईपीएल का जोश छाया हुआ है। क्रिकेट के फैंस अपनी पसंदीदा फेवरेट टीम के हर मैच को देखते हैं। आईपीएल के हर मैच में मैदान हो या टेलीविजन हर तरफ दर्शकों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ नज़र आती है। ऐसे में दर्शक इस खेल से जुड़ी हर एक चीज पर गौर भी करते हैं। ऐसा ही एक इंटरेस्टिंग टॉपिक है, IPL में खिलाड़ियों की कैप। तो बताते हैं इस खेल में दिखाई देने वाली दो खास कैप (IPL Cap) का क्या मतलब है?

इंडियन प्रीमियर लीग में वैसे तो खिलाड़ी अपने यूनिफॉर्म से मैच करती कैप पहनते हैं। जैसे चैन्नई की यूनिफॉर्म येलो है तो उसके खिलाड़ी येलो कैप ही पहनने हैं। इसी तरह मुंबई की ब्लू, तो बैंगलोर की रेड। पर इन सभी के अलावा दो तरह के खास रंग खिलाड़ी को दिए जाते हैं। जिन्हें हासिल करना आसान नहीं होता है।

सम्मान के रुप में दी जाती है ये दो कैप 

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को खास पुरस्कार से नवाजा जाता है। हर सीजन में जो बैटर सबसे ज्यादा रन बनाता है उसे ऑरेंज कैप दिया जाता है। जो बॉलर सबसे ज्यादा विकेट लेता है उसे पर्पल कैप (IPL Cap) दी जाती है

इन दोनों रंग की कैप को पाने के लिए खिलाड़ियों के बीच मैच के दौरान रोचक जंग देखने को मिलती है। हर गेंदबाज और बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन और सबसे अधिक विकेट लेना चाहता है। इस बार आईपीएल 2024 में जिन्हें ये कैप मिली है उनकी चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है।

ऑरेंज कैप है इनके पास 

आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप अभी भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के पास है। उन्होंने आरसीबी के लिए 316 रन पांच मैचों में बनाकर ये खास सम्मान हासिल किया है।

पर्पल कैप इनके पास 

पर्पल कैप की बात की जाएं तो ये कैप चैन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के पास है। उन्होंने 4 मैचों में 9 विकेट लिए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments