Homeमेरी कामयाबीचेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा ने जीता 71वां मिस वर्ल्ड का खिताब

चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा ने जीता 71वां मिस वर्ल्ड का खिताब

71वें मिस वर्ल्ड की घोषणा हो चुकी है। चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा (Krystyna Pyszkova) ने इस साल के मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट को अपने नाम कर लिया है। इस पेजेंट में 120 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिनमें से क्रिस्टीना पिजकोवा के सिर ताज सज गया है।

भारत की सिनी शेट्टी इस पेजेंट में भारत को रिप्रेजेंट कर रही थीं। जो इस खिताब को अपने नाम नहीं कर पाईं। सिनी प्रतियोगिता के आठवें राउंड तक शामिल रहीं। इसके बाद वे टॉप 4 से आउट हो गई हैं।

71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में लेबनान की यास्मीना फर्स्ट रनरअप रहीं। मिस वर्ल्ड के फिनाले का आयोजन भारत में हुआ। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में देश भर की सुंदरियों ने अपना टैलेंट दिखाया।

चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना (Krystyna Pyszkova) का नाम विनर के तौर पर अनाउंस किया गया और उन्हें ताज पहनाया गया है। इस अनाउंसमेंट के साथ ही चेक रिपब्लिक में खुशी का माहौल बन गया।

फिल्ममेकर करण जौहर ने इस इवेंट को होस्ट किया। उनका साथ दिया 2013 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने वाली मेगान यंग ने। स्टेज पर नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और शान जैसे फेमस सिंगर्स ने परफॉर्म किया। 28 सालों के बाद मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन भारत में हुआ हुआ। इससे पहले साल 1996 में 46वें एडिशन का आयोजन भारत में किया गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments