Homeडेली न्यूजजैसलमेर में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस हुआ क्रैश, पोकरण में चल रहा...

जैसलमेर में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस हुआ क्रैश, पोकरण में चल रहा है ‘भारत शक्ति युद्धाभ्यास

भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान एलसीए तेजस मंगलवार को राजस्थान के जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह 23 वर्षों में किसी तेजस लड़ाकू विमान की पहली दुर्घटना थी। इस हादसे में पायलट की जान बच गई है, हालांकि लड़ाकू विमान के गिरने से जैसलमेर का एक छात्रावास का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसा पोकरण (Pokaran) से लगभग 100 किमी दूर हो गया था।

गौरतलब है कि हादसे के समय तेजस नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। यह विमान जैसलमेर शहर से लगभग 2 किमी दूर एक हॉस्टल पर गिर गया। विमान क्रैश होने से पहले पायलट ने खुद को सुरक्षित इजेक्ट कर लिया।

पोकरण (Pokaran) में चल रहा है ‘भारत शक्ति युद्धाभ्यास’

इस समय, राजस्थान के पोकरण (Pokaran) में ‘भारत शक्ति युद्धाभ्यास’ का आयोजन हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित सेना के विभागीय अधिकारी शामिल हैं। इस युद्धाभ्यास के दौरान भारत अपनी स्वदेशी तकनीक का प्रदर्शन कर रहा है।

23 साल में पहली बार तेजस के साथ हुआ हादसा

pokaran

23 साल में पहली बार, भारत का स्वदेश निर्मित लड़ाकू विमान तेजस हादसे का शिकार हुआ है। तेजस को 2001 में पहली बार टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़ान भरते समय लॉन्च किया गया था। उस समय देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे। तेजस को 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ही ‘तेजस’ नाम दिया था।

हालांकि, तेजस का निर्माण 1983 में शुरू हो गया था। भारतीय वायुसेना में 2016 में पहली बार दो तेजस विमानों को एयरफोर्स के स्क्वॉड्रन में शामिल किया गया था। तेजस के एक विमान की लागत लगभग 21 लाख अमेरिकी डॉलर है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments