Homeडेली न्यूजमहाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके

महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके

गुरुवार सुबह महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश में भूकंप (Earthquake) के झटके आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया है कि देश के पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई है। जबकि पूर्वोत्तर के अरुणाचल में आए भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है।

महाराष्ट्र (Earthquake) में ये भूकंप के झटके हिंगोली में आए। जो 10-10 मिनट के अंतराल में दो बार महसूस किए गए। हिंगोली में पहला झटका सुबह 6 बजकर 8 मिनट पर महसूस किया गया। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 दर्ज की गई। वहीं दूसरा झटका सुबह 6 बजकर 19 मिनट पर महसूस किया गया। जिसकी तीव्रता 3.6 दर्ज की गई।

वहीं अरुणाचल प्रदेश में आए भूकंप (Earthquake) के झटके दो बार महसूस हुए। सबसे पहला झटका गुरुवार तड़के 1.49 बजे रिकॉर्ड किया गया। राज्य के पश्चिमी कामेंग में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। इसका केंद्र 10 किमी की गहराई में बताया गया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 3.7 मापी गई। फिलहाल इन भूकंप के झटकों से किसी तरह की कोई जनहानि का पता नहीं चला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments