WPL 2024 Auction में भारत की काशवी गौतम रहीं सबसे महंगी प्लेयर

WPL के पहले चरण की सफलता के बाद जल्द ही इसका दूसरा चरण शुरु होने जा रहा है। जिसे लेकर आज मुंबई में महिला खिलाड़ियों की मिनी नीलामी (WPL Auction) हुई। इस ऑक्शन में करीब 165 खिलाड़ियों की बोली लगी। जिसमें 104 भारतीय प्लेयर्स शामिल रहीं। सबसे महंगी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड और अनकैप्ड भारतीय प्लेयर काशवी गौतम रहीं। दोनों पर सबसे ज्यादा दो-दो करोड़ रुपये खर्च किए गए।

30 विमेन प्लेयर्स की ही किस्मत चमकी 

WPL 2024 के ऑक्शन (WPL Auction) में 30 खिलाड़ियों की किस्मत ही चमक पायी है। जिसकी वजह है 5 टीमों के मिलकर इतने ही स्लॉट का खाली होना। जिसमें 9 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के हैं। ऑक्शन के शुरुआत में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने बताया की WPL का पहला चरण सफल साबित हुआ। जिसे देखते हुए साल 2024 में और बेहतर परिणाम की उम्मीद की जा रही है। विमेंस प्रीमियर लीग महिला प्लेयर्स के सौगात बनकर आया है। इस लीग के जरिए खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका मिल रहा है।

दो सबसे महंगी खिलाड़ी भारत और ऑस्ट्रेलिया से 

WPL Auction

अनकैप्ड ऑलराउंडर काशवी गौतम ने नीलामी में (WPL Auction) सभी को चौंका दिया। उन्हें गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा। भारत की अनकैप्ड बल्लेबाज वृंदा दिनेश को 1.3 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर यूपी वॉरियर्स ने अपनी टीम में शामिल किया। दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल को मुंबई इंडियंस ने 1.2 करोड़ में खरीदा है। ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा। लिचफील्ड को गुजरात जायंट्स ने 1 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया।

ये टीम रही पहले चरण की विनर 

WPL Auction

बता दें की पहले सीजन में मुंबई इंडियंस ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता था। मुंबई की कप्तानी हरमनप्रीत कौर और दिल्ली की मेग लेनिंग ने की थी। पहले सीजन में 5 टीमों ने हिस्सा लिया था। दूसरे सीजन में भी 5 ही टीमें हिस्सा लेने जा रही है। जो 2024 फरवरी- मार्च के बीच आयोजित होगा। खेल से पहले हुई इस नीलामी (WPL Auction) ने सभी महिला खिलाड़ियों में जोश भर दिया है। सभी प्लेयर्स आगामी सीजन में अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाने की तैयारी में हैं।