Homeखेलविमेंस ने दिलाई RCB को पहली ट्रॉफी, किंग कोहली ने चैंपियन टीम...

विमेंस ने दिलाई RCB को पहली ट्रॉफी, किंग कोहली ने चैंपियन टीम को दी बधाई

WPL में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने अपनी पहली ट्रॉफी जीत ली है। इस जीत के साथ सभी जगह टीम की कप्तान स्मृति मंधाना की तारीफ की जा रही है। WPL का ये फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ था। जिसमें बैंगलोर ने दिल्ली को 8 विकेट से हरा दिया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हुआ सूर्यउदय

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को मिली ये जीत बहुत बड़ी जीत मानी जा रही है। जिसकी मुख्य वजह है RCB को पहली जीत मिलना। पुरुष IPL में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक भी बार जीत हासिल नहीं हुई है। पुरुष IPL को शुरु हुए 15 साल हो चुके हैं, और महिला WPL का ये दूसरा सीजन रहा। तो WPL में मिली इस जीत को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सूर्यउदय कहा जा सकता है।

स्टेडियम में चैंपियन टीम को किंग कोहली ने दी बधाई 

RCB

 

जैसे ही खेल खत्म हुआ चारों तरफ खुशी का माहौल बन गया। जो काम पुरुष की टीम नहीं कर पायी वो महिला टीम ने कर दिखाया। इस खुशी के पल में (RCB) पुरुष टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने महिला टीम (RCB) को बधाई दी। विराट कोहली ने खेल के मैच पर महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना से वीडियो कॉल पर बात की। इस नज़रे को देखने वाले खेल प्रेमी विराट कोहली की वाह वाही करने लगे। कोहली अक्सर नए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते नज़र आते हैं। कोहली अपने आप में बहुत बड़ा नाम है। ऐसे में जब वो किसी नए खिलाड़ी की तारीफ करते हैं, तो सामने वाले के लिए ये बहुत बड़ा गर्व बन जाता है।

खैर महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर बैंगलोर चैंपियन बन चुकी है।  नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में RCB को मिली ये जीत सालों तक याद रहने वाली है। इसका जश्न कई दिनों तक मनाया जाएगा। शानदार महिला प्रीमियर लीग के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार है, पुरुष प्रीमियर लीग का। जो 22 मार्च से शुरु होने जा रहा है। पहला मैच चैन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चैन्नई में होगा। ये कहना गलत नहीं होगा की RCB महिला टीम ने अब RCB पुरुष टीम को चैलेंज कर दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments