बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर रहे अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) को उनकी वीरता के लिए वीर चक्र से नवाजा गया था। बालाकोट एयरस्ट्राइक में अभिनन्दन ने एक पाकिस्तानी एफ-16 फाइटर जेट को अपने मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान से मार गिराया था। लेकिन इस दौरान उनका जेट भी क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके कारण उन्हें भी अपने मिग-21 से इजेक्ट करना पड़ा।
दुश्मन की जमीन से लौटा बहादुर सिपाही
दुश्मन की जमीन पर गिरे अभिनन्दन को पाकिस्तानी सेना ने घेर लिया था। करीब 60 घंटे बाद पाकिस्तान ने उन्हें भारत के हवाले किया था। इन 60 घंटों में पाकिस्तान सिर्फ डर के साये में जी रहा था। उसे इस बात का खौफ था कि कहीं भारत अभिनंदन के लिए उसपर हमला न कर दे।
मिग-21 ने किया उन्नत श्रेणी के F-16 का शिकार
बालाकोट एयर स्ट्राइक पर रीटैलीऐट करते हुए पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भी भारत में घुसने की कोशिश की। जिसका जबाव देते हुए भारतीय एयरफोर्स के बहादुर पायलटों ने पाकिस्तानी F-16 और चाइना मेड JF-17 को मिग-21 और SU-30MKi से खदेड़ा। इसी बीच भारतीय विंग कमांडर अभिनन्द वर्धमान (Abhinandan Varthaman) ने अमेरिकी टेक्नोलॉजी वाले और अपने विमान से कहीं उन्नत श्रेणी के पाकिस्तानी F-16 को मिग-21 बाइसन से मार गिराया था।
दुश्मनों के बीच भी शेरों की तरह खड़े रहे अभिनंदन (Abhinandan Varthaman)
27 फरवरी 2019 को, एक अद्वितीय घटना ने अभिनंदन (Abhinandan Varthaman) के वीरता और बहादुरी का परिचय देश को दिया। उन्होंने अपनी वीरता का परिचय मिग-21 विमान से एक उड़ान के दौरान दिया। उस समय, कश्मीर में पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट के घुसपैठ की निगरानी कर रहे थे। सूचना मिली थी कि सीमापार से पाकिस्तानी फाइटर प्लेन कश्मीर में घुसपैठ कर रहे हैं।
अभिनंदन ने तत्कालिक दबाव में भी अपनी वीरता और साहस दिखाते हुए पाकिस्तानी फाइटर जेट को सफलतापूर्वक खदेड़ दिया। इसके बाद अभिनंदन पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान, पाकिस्तानी एफ-16 ने उनके विमान पर मिसाइल हमला किया, लेकिन अभिनंदन ने पहले ही पाकिस्तानी फाइटर जेट को मार गिराया था।
अभिनंदन ने जब विमान से खुद को इजेक्ट किया उस समय वो भारतीय सीमा से 7 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में होरान गांव के ऊपर थे। स्थानीय लोगों ने अभिनंदन को गिरते ही पकड़ लिया। स्थानीय लोग पहचान गए कि यह एक भारतीय पायलट है। जब लोगों ने अभिनंदन को घेरना शुरु किया तो उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा मत करो। लेकिन ग्रामीणों ने उनके साथ हाथापाई की, बाद में पाकिस्तानी सेना ने उन्हें ग्रामीणों के चंगुल से छुड़वाया।
पुलवामा में हुआ था आतंकी हमला
14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। इस दिन, तीन बजे करीब, जैश-ए मोहम्मद के एक आतंकी ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर अवंतीपुरा के पास गोरीपोरा में सीआरपीएफ (CPRF) के काफिले को निशाना बनाया था। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था और इस हमले में सीआरपीएफ के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे। एयर स्ट्राइक (Abhinandan Varthaman) इसी हमला का बदला था।
5 साल पहले IAF ने बालाकोट में किया था एयरस्ट्राइक
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले का बदला लेने का वादा किया था, और अपने वादे को पूरा करते हुए भारत ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक किया। बालाकोट एयरस्ट्राइक को 5 साल पूरे हो गए हैं। यह पहला ऐसा मौका था जब भारत ने आतंकियों को सबक सिखाने के लिए भारतीय एयरफोर्स (Abhinandan Varthaman) का इस्तेमाल किया था। इससे पहले भारत ने उरी में हुए आतंकी हमले के लिए सर्जिकल स्ट्राइक का रास्ता चुना था।
पुलवामा का बदला था बालाकोट एयरस्ट्राइक
26 फरवरी 2019 को रात के करीब तीन बजे, पुलवामा हमले का बदला लेने का निर्णय लिया। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए भारतीय एयर फोर्स के 12 मिराज-2000 फाइटर जेट्स ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) को पार करके बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए।
भारतीय एयर फोर्स ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक करते हुए आतंकी ठिकानों पर करीब हजार किलो बम बरसाए गए थे। जिससे पाकिस्तान के करीब 300 आतंकी मारे गए थे। आपको बता दें कि इस एयर स्ट्राइक को तत्कालीन वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के नेतृत्व में किया गया था। देश के ऐसे सिपाही पर नाज़ है (Abhinandan Varthaman) जो दुश्मन की जमीन पर होते हुए आंखों से आंखे मिलाने की इरादा रखते हैं।