Homeट्रेंडिंग न्यूज़इजरायल पीएम नेतन्याहू के खिलाफ आ सकता है अरेस्ट वारंट !

इजरायल पीएम नेतन्याहू के खिलाफ आ सकता है अरेस्ट वारंट !

इस वक्त इजरायल और ईरान के बीच जंग जारी है। इजरायल अपने देश पर हुए हमले का बदला लेने में कोई कमी नहीं रख रहा है। गौरतलब है की इजरायल ने अपने जवाबी हमले से पहले ही चेतावनी दे दी थी। जिसका कोई प्रभाव ईरान पर नहीं पड़ा। लगातार हो रहे खुद पर मिसाल अटैक का जवाब अब इजरायल अपने अंदाज में दे रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर ICC (International Criminal Court ) की तरफ से आने की संभावना जताई जा रही है।

इजरायल और हमास के बीच विवाद तो बहुत पुराना है, पर अभी जारी हमास और ईरान के साथ इस युद्ध की शुरुआत हमास के मिसाल अटैक से शुरु हुआ था। जिसका इजरायल ने जवाब देना शुरु कर दिया। अभी के समय में इजरायल सिर्फ अपने नागरिकों के लिए बदला ले रहा है, वो युद्ध विराम नहीं बल्कि इसका अंत चाह रहा है।

युद्ध के बीच  ICC (अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय) ने इस पूरे हमले और नरसंहार की जांच शुरु कर दी है। इसी से इजरायल की चिंता बढ़ गई है। उसे डर है की कहीं, गाजा में अंतरराष्ट्रीय कानून के कथित उल्लंघन के लिए  ICC पीएम बेंजामिन नेतन्याहू समेत वरिष्ठ मंत्रियों व अधिकारियों के खिलाफ अरेस्ट वॉरेंट जारी ना कर दे।

जानकारी के अनुसार, इजरायल की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद वारंट को रोकने के लिए अभियान का नेतृत्व कर रही है। जिसमें विदेश मंत्रालय भी शामिल है। इजरायली राजनयिक ने अनुसार, हम हर संभावित जगह पर काम कर रहे हैं। सूत्र के मुताबिक, आशंका है कि ICC का सबसे प्रमुख आरोप हो सकता कि “इजरायल ने गाजा में फिलिस्तीनियों को जानबूझकर भूखा रखा “।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments