Homeट्रेंडिंग न्यूज़लोकसभा चुनाव की तारीखें जारी, सात चरणों में होंगे चुनाव, 4 जून...

लोकसभा चुनाव की तारीखें जारी, सात चरणों में होंगे चुनाव, 4 जून को मतगणना

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तारीखें जारी हो चुकी हैं। चुनाव आयोग ने बताया की लोकसभा चुनाव 2024  कुल 7 चरणों में होंगे। प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी दी।

प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा-

(Lok Sabha Elections) दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रुप में भारत के चुनाव का इंतजार पूरी दुनिया को होता है। इतने बड़े देश के चुनाव को कराने के हम बड़े स्तर पर तैयारी करते हैं। जिसमें पोलिंग बूथ, वोटिंग मशीन सभी पर विशेष ध्यान दिया जाता है। सभी चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो रहे हैं, हमारे पास 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता है। कई ऐसे राज्य हैं जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा है। 82 लाख वोटर की उम्र 85 से ज्यादा है।

96.8 करोड़ कुल मतदाताओं की संख्या

पुरुष मतदाताओं की संख्या – 49.1 करोड़

महिला मतदाताओं की संख्या –  47.1 करोड़

ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या – 48 हजार

सर्विस वोटरों की संख्या – 19.1 लाख

18 से 19 साल के युवाओं की संख्या – 1.84 करोड़

पीडब्यूडी वोटरों की संख्या – 88.4 लाख

लोकसभा चुनाव 2024 में 

– 55 लाख ईवीएम का होगा इस्तेमाल

– 1.5 करोड़ सुरक्षा कर्मी होंगे तैयार

– चुनाव में हिंसा का कोई इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। जिसके लिए कड़े से कड़े सुरक्षा नियम बनाएंगे। कोई भी शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

– डबल वोटिंग की शिकायत आने पर सख्त कानून लगेगा

– 3400 करोड़ का बजट रखा गया है इस लोकसभा चुनाव के लिए

– फेक न्यूज पर रहेगी नज़र, सोशल मीडिया पर भी रहेगी कड़ी नज़र

7 चरणों में आयोजित होंगे लोकसभा चुनाव 

पहला चरण – 19 अप्रैल

दूसरा चरण – 26 अप्रैल

तीसरा चरण – 07 मई

चौथा चरण – 13 मई

पांचवा चरण – 20 मई

छठा चरण – 25 मई

सातवां चरण – 1 जून

मतगणना 4 जून को

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments