Homeखेलविवादों के बादशाह "वॉर्नर" ने क्रिकेट को कहा अलविदा

विवादों के बादशाह “वॉर्नर” ने क्रिकेट को कहा अलविदा

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बेहतरिन ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आज करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला। जिसमें उन्होंने शानदार विनिंग फिफ्टी भी बनायी। वॉर्नर ने सिडनी में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में 57 रन बनाए।

अंतिम मैच में खेली यादगार पारी 

David Warner

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने दिसंबर, 2011 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और आज 6 जनवरी को उन्होने वन डे मैच से संन्यास ले लिया है। साल 2024 के पहले दिन ही डेविड वॉर्नर ने अपने संन्यास की घोषणा कर उनके फैंस को चौंका दिया था। आज उनके फैंस में उनके जाने की उदासी है, पर जाते-जाते वे कमाल कर चुके हैं। डेविड वॉर्नर बाएं हाथ के बल्लेबाज है। उनकी  धमाकेदार हाफ सेंचुरी के दम पर, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है।

इस सीरिज में वॉर्नर पहली पारी में अर्धशतक से चूक गए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने गजब की बैटिंग की। इसके साथ ही अब से डेविट वार्नर टेस्ट और वनडे क्रिकेट में नहीं दिखाई देंगे। वॉर्नर ने टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले संन्यास का ऐलान कर दिया था। अपने रिटायरमेंट पर वे मीडिया से बात करते वक्त बेहद भावुक हो गए।

डेविट वॉर्नर (David Warner) के खास रिकॉर्ड 

David Warner

वॉर्नर (David Warner) ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज़ हैं।

अपने करियर में इन्होंने 161 वनडे मुकाबले खेले।

वॉर्नर वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा 6 शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ हैं

वॉर्नर वनडे करियर में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज़ हैं

वनडे करियर में उन्होंने 22 शतक लगाए है

2016 में उन्होंने 7 वनडे शतक लगाए

विवादों से भरा रहा इनका करियर 

– साल 2018 में केपटाउन टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर (David Warner) पर गेंद से छेड़छाड़ करने का बड़ा आरोप लगा था। बॉल-टेम्परिंग विवाद में वार्नर मुख्य उकसाने वाले दोषी पाए। उन्हें 12 महीने के लिए क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया और टीम में फिर से नेतृत्व की स्थिति संभालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। उनको आगे कप्तानी करने से रोक दिया गया और ये बैन आजीवन लगा रहा। हालांकि बैन हटने के बाद उन्होंने धमाकेदार खेल दिखाया और विवादों को पीछे छोड़ दिया। विश्व क्रिकेट में शानदार पारियां भी खेली।

– 2013 में डेविड वॉर्नर को चैंपियंस ट्रॉफी मैच के बाद बर्मिंघम बार में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रुट को मुक्का मारने के लिए निलंबित कर दिया गया था।

– ट्वीट्स में अलग-अलग मौकों पर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने डेविड वॉर्नर विवादों में बने रहे।

– डेविड वार्नर और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के बीच 2023 में विवाद हो गया। सीसीटीवी फुटेज में आधार पर दोनों के बीच हुई नोंकझोक पर कार्रवाई की गई। ICC ने दोनों को दोषी पाया। वार्नर पर उनकी मैच फीस का 75% जुर्माना लगाया गया और डी कॉक पर 25 प्रतिशत का जुर्माना लगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments