17वें सीजन IPL का आगाज हो चुका है और मैदान में चैन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK Vs RCB) मुकाबले के लिए उतर चुकीं हैं। दोनों टीम अपने-अपने स्तर की बेहतरीन टीम है। खेल शुरु हो चुका है। चैन्नई का एमएस चिदंबरम स्टेडियम एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के रंग में रंगा नज़र आ रहा है।
आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टक्कर (CSK Vs RCB) शुरु हो चुका है। चेपॉक में एक तरफ धोनी तो दूसरी तरफ कोहली की गूंज सुनाई दे रही है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतकर बेंगलुरु ने पहले बैटिंग को चुना है।
चैन्नई की टीम में बदलाव के साथ अब टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि ऋतुराज गायकवाड़ है। वहीं बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस हैं।
चेन्नई सुपर किंग्सः रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, डेरिल मिशेल, महेंद्र सिंह धोनी, मिशेल सैंटनर, शार्दुल ठार्कुर, दीपक चाहर, मुस्ताफिजुर रहमान।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरुः विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज, करन शर्मा।
फिलहाल मैच का अपडेट है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तीन विकेट गिर चुके हैं। चैन्नई की जोरदार फील्डिंग के बीच बेंलगुरु के बल्लेबाज हारते नज़र आ रहे हैं।