JEE मेन का रिजल्ट जारी हो चुका है (JEE Mains Result Out)। जिसमें एक नया रिकॉर्ड बना है। जेईई मेन 2024 की परीक्षा में 56 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल मिला है। इस रिकॉर्ड को बनाने में दो लड़कियों भी शामिल है। जिन्होंने अब तक अपना रिजल्ट नहीं देखा है। वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in या ntaresults.nic.in पर जाकर अपने मार्क्स देख सकते हैं।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (जेईई-मेन) का रिजल्ट (JEE Mains Result Out) जारी कर दिया है। रिजल्ट देर रात 11 बजकर 30 मिनट पर जारी हुआ। जिसमें 56 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है। 100 पर्सेंटाइल पाने वाले उम्मीदवारों की सूची में दिल्ली की शायना सिन्हा और कर्नाटक की सान्वी जैन का नाम भी शामिल है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की भूमिका साहा ने थर्ड जेंडर वर्ग में 56.6784820 पर्सेंटाइल हासिल किया है। 100 पर्सेंटाइल पाने वाले ज्यादातर 15 उम्मीदवार तेलंगाना से हैं।
कोटा की कोचिंग के स्टूडेंट नीलकृष्ण ने ऑल इंडिया टॉप किया है। वह दो साल से कोटा में तैयारी कर रहे थे। वहीं, दूसरी रैंक हासिल करने वाले दक्षेस संजय मिश्रा व रैंक चार पर आए आदित्य कुमार भी कोटा की कोचिंग से ही हैं। 100 परसेंटाइल में सबसे अधिक तेलंगाना के 15, आंध्र प्रदेश व महाराष्ट्र के 7-7, दिल्ली से 6, राजस्थान से 5, कर्नाटक से 3, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा से 2-2, उत्तर प्रदेश व बिहार से 1-1 छात्र शामिल हैं।