सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में एक नया इतिहास रचा है। इस टीम के नाम सबसे ज्यादा 277 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 278 का टारगेट टीम को दिया। जिसे मुंबई चेस नहीं कर पायी। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हैदराबाद की टीम चौके, छक्के लगाए जा रही थी, और बड़ी स्क्रिन पर एक चेहरा (Mystery Girl) बार-बार झूमता दिखाई दे रहा था।
कौन हैं मिस्ट्री गर्ल
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। हैदराबाद की मिली इस जीत से एक युवती बहुत ज्यादा खुश हुईं। उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था, वे हर रन पर झूमती दिखाई दीं। जिसके बाद हर कोई जानना चाहता है की ये कौन हैं ? लोग उन्हें मिस्ट्री गर्ल (Mystery Girl) नाम से पुकार रहे हैं।
हैदराबाद की जीत पर झूमने वाली ये युवती कोई और नहीं बल्कि टीम की CEO हैं, जिनका नाम है “काव्या मारन”। वे सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और मालिक हैं। अपनी टीम के साथ वे हमेशा दिखाई देती हैं और टीम को प्रोत्साहित करती रहती हैं।
करोड़ों की संपत्ति की हैं मालिक
काव्या सन ग्रुप के अध्यक्ष और संस्थापक कलानिधि मारन की बेटी हैं। काव्या का जन्म 6 अगस्त, 1992 को चेन्नई में हुआ। चेन्नई के स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद चेन्नई स्थित स्टील स्टेला मारिस कॉलेज में दाखिला लिया और स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने ब्रिटेन से की। उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से संबद्ध लियानार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए में डिग्री हासिल की।
काव्या इन दिनों मिस्ट्री गर्ल के नाम से प्रसिद्ध हो चुकी हैं। आईपीएल के अलावा उनका खास पहचान है। वे अपने घर का बिजनेस संभाल रही हैं। साल 2019 से काव्या सन टीवी नेटवर्क के डायरेक्टर्स पैनल में शामिल हैं। इसके साथ ही वे हर साल आईपीएल में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथ दिखाईं देती हैं। अकेले काव्या की अनुमानित संपत्ति लगभग 409 करोड़ रुपए है।