Thursday, September 19, 2024
Homeट्रेवल-फूड9 जून को होगा मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह, TDP...

9 जून को होगा मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह, TDP और JDU को मिलेंगे 3-3 मंत्री पद

लोकसभा चुनाव में NDA को बहुमत मिलने के बाद गठबंधन सरकार के गठन की तैयारी तेज हो गई है। शुक्रवार को NDA के संसदीय दल की बैठक में कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) को संसदीय दल का नेता चुना जाना है। इसके बाद NDA के नेता राष्ट्रपति भवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और 9 जून को नरेंद्र मोदी (PM Modi) तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ लेने के साथ ही नरेंद्र मोदी भारतीय इतिहास के दूसरे ऐसे नेता बन जायेंगे जो सबसे ज्यादा समय तक पीएम रहे। भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू सबसे ज्यादा लगातार 16 साल तक प्रधानमंत्री रहे हैं।

बीजेपी (PM Modi) ने तैयार किया मंत्रिमंडल बंटवारे का फॉर्मूला

गुरुवार को NDA के घटक दलों के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की मुलाकात हुई थी, जिसमें मोदी के नेतृत्व पर सहमति बन गई थी। हालांकि, नेता सदन का चुनाव संसदीय दल की बैठक में ही होगा। शुक्रवार को यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। बैठक में सहयोगी दलों को बताया गया कि मंत्रिमंडल में बंटवारे का फॉर्मूला तैयार कर लिया गया है, जिस पर संसदीय दाल की बैठक में सहमति बनाई जाएगी।

TDP और JDU को मिलेंगे 3-3 मंत्री पद

PM Modi

सूत्रों के अनुसार, बीजेपी ने किसी संख्या फार्मूले की बजाय सभी सहयोगी दलों को उचित प्रतिनिधित्व देने की योजना बनाई है। पांच तक सदस्यों वाले दलों को एक मंत्री पद और उनसे ज्यादा सदस्यों वाले JDU और TDP को 3-3 मंत्री पद दिए जा सकते हैं। हालांकि, अटकलें हैं कि इन दलों ने चार मंत्री पद और टीडीपी ने लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी की मांग की है।

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बैठक

NDA के सहयोगी दलों की मांगों की औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है। बीजेपी सूत्रों के अनुसार, अभी तक इन दलों की ओर से कोई मांग नहीं रखी गई है। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर लंबी बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। इस बैठक में तैयारियों के साथ-साथ चुनावी समीक्षा भी हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments