जी5 पर नहीं, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आज ही देखें फिल्म “हनुमान”

फिल्म “हनुमान” ने साल की शुरुआत में ही तगड़ी कमाई कर सभी को चौंका दिया था। बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बाद फैंस को इसके ओटीटी (Hanuman on OTT) पर रिलीज होने का लंबे समय से इंतजार था। मेकर्स पहले इसे जी5 पर सबसे पहले रिलीज करने वाले थे, पर अब इसमें बदलाव हो गया है। आज रात फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है। आगे जानिए फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर आ रही है और किस समय..

निर्देशक प्रशांत वर्मा की फिल्म हनुमान आज रात ओटीटी (Hanuman on OTT) पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है की लंबे समय से इसका ओटीटी पर इंतजार हो रहा है। फिल्म में मुख्य किरदार में हैं एक्टर तेजा सज्जा। फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। इस कम बजट में तैयार हुई फिल्म ने कई पुरानी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं।

Hanuman on OTT

यह फिल्म 12 जनवरी को देशभर के थियेटर में कई भाषाओं में रिलीज हुई थी। मुख्य रुप से साउथ सिनेमा की इस फिल्म को सभी राज्यों में बहुत पसंद किया गया। जानकारी के अनुसार भारत में इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। जबकि वर्ल्‍डवाइड फिल्म की ग्रास कमाई 293 करोड़ की हुई थी। यह फिल्म प्रशांत वर्मा यूनिवर्स की पहली फिल्‍म है।

एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म “हनुमान” आज रात 16 मार्च को जियो सिनेमा पर रिलीज होने जा रही है। रात 8 बजे इसका हिंदी वर्जन जियो सिनेमा ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर स्‍ट्रीम किया जाएगा। आज ही इसका हिंदी वर्जन वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर भी कलर्स टीवी पर दिखाया जाएगा।

राम भक्त पर आधारित “हनुमान” एक माइथोलॉजिकल फिल्म है। इस फिल्म ने राम मंदिर के उद्घाटन के लिए 2.66 करोड़ रुपये दान किए थे। वहीं, पहले दिन के कलेक्शन से उन्होंने 14 लाख रुपये दान किए थे।