देश की पहली महिला वित्तमंत्री जो बेबाकी से रखती हैं अपनी हर बात

देश की पहली महिला वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (F M Nirmala Sitharaman) जी का आज जन्मदिन हैं। वे भारत सरकार के सबसे अहम पद पर विराजमान हैं। जब निर्मला सीतारमण (F M Nirmala Sitharaman) संसद भवन में बजट पेश करती हैं या भाषण देती हैं, उस दौरान सुनने वालों की नज़र उनसे हटती ही नहीं है। निर्मला सीतारमण (F M Nirmala Sitharaman) वो नाम है जो हर भारतीय महिला की प्रेरणास्त्रोत हैं।

राजनीति में हमेशा से रही खास रुचि

Nirmala Sitharaman

वैसे तो राजनीति में हमेशा से ही उनकी खास रुचि रही है। पर उन्हें राजनीति की समझ अपने पति परकला प्रभाकर से प्राप्त हुई। जो साल 2000 में भारतीय जनता पार्टी के आंध्र प्रदेश यूनिट के प्रवक्ता रहे और बाद में फिल्म स्टार चिरंजीवी की पार्टी में शामिल हो गए। निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के पति परकला प्रभाकर जानें माने अर्थशास्त्री हैं।

कॉलेज के दोस्त से किया विवाह 

तमिलनाडु के मदुरई में ब्राहम्ण परिवार में 18 अगस्त 1959 को निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का जन्म हुआ हुआ। इनके पिता रेलवे में काम करते थे वहीं माता हाउसवाइफ थी। निर्मला जी ने शुरुआती शिक्षा मदुरई में पूरी की। आगे की पढ़ाई के उन्होंने जवाहर नेहरु विद्यालय से प्राप्त की। पढ़ाई के दौरान ही उनकी मुलाकात परकला प्रभाकर से हुई। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई, दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। शिक्षा प्राप्त करने के बाद दोनों की परिवार वालों की मर्जी से शादी कर ली।

बड़ी-बड़ी संस्थाओं के साथ किया काम 

Nirmala Sitharaman

शादी के बाद पति के साथ निर्मला जी लंदन शिफ्ट हो गई थीं। जहां उन्होंने रीजेंट स्ट्रीट में एक होम डेकोर स्टोर में सेल्सवुमन के तौर पर काम किया। सेल्सवुमन से लेकर संसद भवन तक का सफर उनका बहुत ही प्रेरणा से भरा रहा है। उन्होंने ब्रिटेन में ही एग्रीकल्चरल इंजीनियर्स एसोसिएशन में सहायक अर्थशास्त्री के रुप में भी काम किया। इसके साथ ही वे एक पत्रकार के रुप में बीबीसी वर्ल्ड सर्विस में भी काम कर चुकी हैं।

कई विशेष रिकॉर्ड इनके नाम

साल 2010 में निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पार्टी की प्रवक्ता बनीं। वे आए दिन नए-नए कारनामों से लोगों को चौंका देती हैं। टीवी डिबेट में वे हर सवाल पर खुलकर चर्चा करती हैं। उनके नाम कई विशेष रिकॉर्ड दर्ज है। वे देश की पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री  है। इसके साथ ही वें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद रक्षामंत्री पद संभालने वाली दूसरी महिला भी हैं।