Friday, September 20, 2024
Homeट्रेडिंग फैशनअब श्रीलंका और मॉरीशस में भी आसानी से कर सकेंगे UPI पेमेंट

अब श्रीलंका और मॉरीशस में भी आसानी से कर सकेंगे UPI पेमेंट

श्रीलंका और मॉरीशस के लिए आज से यूपीआई (Launch UPI) सेवा का शुभारंभ होने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी आज श्रीलंका और मॉरीशस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका शुभारंभ करेंगे। जिसके जरिए डिजिटल भुगतान प्रणाली यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) की सेवाएं श्रीलंका और मॉरीशस में भी मिलेगी।

वीडिए कॉन्फ्रेंसिंग (Launch UPI) कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के साथ श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ भी मौजूद रहेंगे। इस संबंध में विदेश मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है। इस दौरान तीनों देशों के सेंट्रल बैंक के गवर्नर भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम दोपहर आज 1 बजे आयोजित होगा। यूपीआई के साथ-साथ रुपे कार्ड सेवाओं की भी शुरुआत होगी।

इसकी शुरुआत के साथ अब भारतीय टूरिस्ट भी UPI पेमेंट आसानी से श्रीलंका और मॉरीशस में कर सकेंगे। बता दें की इससे पहले यूपीआई की सेवा 2 फरवरी को फ्रांस में भी लॉन्च (Launch UPI) की जा चुकी है। UPI के जरिए एफिल टावर के लिए टिकट बुक भी शुरु हो चुकी है।

यूपीआई को ग्लोबल बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। यूपीआई के शुरु होने से भारतीय पर्यटकों को इन दोनों देशों में बड़ी सहूलियत हो जाएगी। हाल ही में फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित एफिल टावर पर भी यूपीआई की सर्विस शुरू की गई थी। फ्रांस इस सेवा को धीरे-धीरे पूरे देश में लागू करने वाला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments