आज दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस कार्यालय का उद्घाटन भारत में होने जा रहा है। इसे बड़ा ऑफिस कार्यालय इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यह अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन भवन से भी बड़ा है। भारत के सूरत में बना यह भवन बहुत ही विशाल है। जिसे नाम दिया गया है “सूरत डायमंड बोर्स” (Surat Diamond Bourse)।
पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा “डायमंड बोर्स”
सूरत में तैयार डायमंड बोर्स (Surat Diamond Bourse) कार्यालय भवन का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने जा रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े इस कार्यालय परिसर की कई खास बातें हैं। इस डायमंड बोर्स में कुल 4700 से ज्यादा ऑफिस तैयार हैं। यहां पर हीरा व्यवसाय के लिए आवश्यक सभी सेवाएं जैसे मूल्यांकन, वजन, प्रमाणन के कार्य होंगे। डायमंड बोर्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम सिटी प्रोजेक्ट का केंद्र बिंदू है। सूरत शहर के पास खजोद गांव में ये भव्य इमारत तैयार की गई है। जिसकी सबसे खास बात है की यह कार्यालय परिसर अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन के मुख्यालय भवन से भी बड़ा है।
भव्य इमारत में सूरज की रोशनी का होगा इस्तेमाल
ये इमारत 35.54 एकड़ के एरिया में तैयार कि गई हैं। 71 लाख स्क्वॉयर फीट के साथ इस विशाल इमारत में 4200 से ज्यादा ऑफिस हैं। इमारत में सूरज की रोशनी का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाएगा। 9 इमारतों को एक 24 फीट चौड़े स्पाइन कॉरिडोर से जोड़ा गया है। भूतल पर एंट्री एरिया में हर सुविधा मौजूद की गई है। ऊपरी मंजिलों पर तापमान नियंत्रित करने की बेहतर सुविधा की गई है। हर बिल्डिंग में 15 फ्लोर, 8 फीट चौड़ा ऑफिस कॉरिडोर और 19 फीट ग्राउंड फ्लोर हाईट है। कुल 125 लिफ्ट्स और ठंडे पानी की व्यवस्था मौजूद है। वातानुकूलित एयर कंडीशनर की सुविधा सभी जगह मौजूद है। डायमंड बोर्स (Surat Diamond Bourse) को आर्किटेक्चर फर्म मॉर्फोजेनेसिस द्वारा डिज़ाइन किया गया है।
उद्घाटन से पहले व्यापारियों ने खरीदा अपना-अपना कार्यालय
इस भवन (Surat Diamond Bourse) में बड़े-बड़े हीरा कारोबारियों ने कार्यालय खरीद लिए हैं। जिनमें मुंबई स्थित व्यापारी भी शामिल हैं। व्यापारियों ने उद्घाटन से पहले ही अपने कार्यालयों पर अधिकार हासिल कर लिया है। जिनका आवांटन उद्घाटन के बाद नीलामी पर किया जाएगा।
सूरत से 1.5 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे
इस शानदार इमारत का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सुबह 11.30 बजे उद्घाटन करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में बड़े-बड़े व्यापारी भी मौजूद रहेंगे। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी हीरा व्यापारियों के साथ चर्चा भी करेंगे। इस चर्चा में मुख्य बिंदु यही रहेगा की किस प्रकार हीरा व्यापार के क्षेत्र के में देश के आगे बढ़ाया जा सकता है। सूरत डायमंड बोर्स (Surat Diamond Bourse) से लगभग 1.5 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इस बिंदु पर भी प्रधानमंत्री जोर देंगे।