सोशल मीडिया पर व्यूज बढ़ाने के चक्कर में जान से कर रहे थे खिलवाड़, पुलिस ने की कार्रवाई

सोशल मीडिया में इन दिनों रील्स बनाने का चलन है। ये शॉर्ट वीडियो किसी के लिए टैलेंट प्रेजेन्ट करने का मंच है, तो किसी के लिए कमाई का जरिया है, तो किसी के लिए मात्र टाइम पास। हर चीज के दो पहलू होते हैं सकारात्मक और नकारात्मक। इसी तरह ये वीडियो हैं, यदि इसे अपने रोजगार के उद्देश्य से सही तरीके से इस्तेमाल किया जाएं तो माध्यम बहुत अच्छा है। वहीं बिना कुछ सोचे समझे इसका प्रयोग किए जाएं तो सौदा भारी पड़ सकता है। जान जोखिम में पड़ सकती है, या पुलिस (Delhi Police) से सामना भी हो सकता है।

रील्स के चक्कर में बन गया केस 

दिल्ली में देर रात ऐसी ही घटना हुई है। पुलिस (Delhi Police) ने रील्स बनाने वाले कुछ युवाओं को पकड़ा है। जो आधी रात को बिना हैलमेट के सड़कों पर बिंदास बाइक चला रहे थे। पुलिस (Delhi Police) ने जब इन युवाओं से पूछा की आप लोगो बिना हैलमेट के क्यों हैं? और इतनी तेज गाड़ी क्यों चला रहे हैं? तो उन्होंने उत्तर दिया” हम सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, वीडियो बनाते हैं, हैलमेट में चेहरा नहीं नज़र आएगा, इसलिए बिना हैलमेट के लिए बाइक चला रहे हैं “।

पुलिस (Delhi Police) ने बाइक जब्त कर सबक सीखाया 

यह घटना बुधवार रात की है। संसद मार्ग और कर्तव्य पथ थानों के कर्मचारियों ने (Delhi Police) नई दिल्ली इलाके में लापरवाही से गाड़ी चला रहे बाइक सवारों के एक समूह को पकड़ा है। 28 बाइको को जब्त किया गया है और उनपर सवार लोगों को पकड़ लिया गया। पुलिस के अनुसार सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इन युवाओं का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है, जिसमें ये तेज रफ्तार में बाइक चलाते दिखाई दे रहे हैं, और किसी ने भी हैलमेट नहीं पहना है।

दिल्ली में आए दिन होते हैं सड़क हादसे

ज्ञात है की दिल्ली में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। ऐसे में इस तरह तेज रफ्तार में आधी रात को बाइक चलाना जान से खिड़वाड़ करना जैसा है। दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई से ऐसे लोगों को ये सबक मिलेगा की, वीडियो बनाने के चक्कर में जान से खिलवाड़ बिल्कुल सही नहीं है। वीडियो बनाने वाले इन बाइकर्स का आज दिल्ली पुलिस ने ही वीडियो बना दिया है।