अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर अवार्ड) की डेट (96th Oscar Awards) आ चुकी है। आयोजकों ने इसकी घोषणा अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर शेयर कर दी है। इस साल 2024 अकादमी पुरस्कार 10 मार्च रविवार को आयोजित किया जाएगा।
200 से अधिक क्षेत्रों में होगा प्रसारण
‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ (एएमपीएएस) ने इस जानकारी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिया है। यह 96वां ऑस्कर पुरस्कार (96th Oscar Awards) समारोह होगा। जो ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर से एबीसी और दुनिया भर के 200 से अधिक क्षेत्रों में सीधे प्रसारित किया जाएगा।
ये फिल्म ऑस्कर की रेस में सबसे आगे
इस साल ऑस्कर (96th Oscar Awards) की रेस में भारतीय फिल्में अपना जादू नहीं चला पायी है। वहीं बात कि जाए की कौन सी फिल्में इस रेस में शामिल हैं। तो जानकारी के अनुसार “बार्बी”, “ओपनहाइमर” और “किलर्स ऑफ द फ्लावर मून (KOFM)” फिल्म सबसे आगे चल रही हैं। इन तीनों फिल्मों को स्कोर और साउंड समेत कई कैटेगरी में फाइनलिस्ट के तौर पर रिप्रिजेंट किया गया है।
एनिमेटिड फिल्मों में ये सबसे आगे
वहीं 96th अकादमी पुरस्कार (96th Oscar Awards) की एनिमेटिड फिल्मों की लिस्ट में आयी है। जिसमें Boom, Eeva, Humo (Smoke), I’m Hip, A Kind of Testament फिल्में शॉर्टलिस्ट हुई हैं।
भारत की ये फिल्म ऑस्कर से हुई बाहर
भारत की मलयाली फिल्म “2018” ऑस्कर के लिए भेजी गई थी। ये फिल्म 2018 में आयी बाढ़ पर आधारित रोंगते खड़े वाली कहानी की है। फिल्म ऑस्कर की लिस्ट (96th Oscar Awards) में शामिल भी हुई थी। पर अंत वो एक कैटेगरी से बाहर हो गई। जिस पर फिल्म के डायरेक्टर जूड एंथनी जोसेफ ने अफसोस जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि वो “2018 के ऑस्कर में चुने ना जाने पर काफी निराश हैं, और सभी से इसके लिए मांफी मांगते हैं, पर उनकी फिल्म को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया ।
मलयाली फिल्म “2018” के अतिरिक्त इस बार, अदा शर्मा की “द केरला स्टोरी” और विक्रांत मैसी की फिल्म “12th फेल” भी इस बार ऑस्कर के लिए भेजी गई थीं। ये तीनों फिल्में 2023 की सबसे शानदार फिल्में हैं। पर अकादमी पुरस्कार की रेस से ये तीनों फिल्में आउट हो चुकी हैं।