बिहार 12वीं बोर्ड में लड़कियों ने मारी बाजी, प्रिया कुमारी ने प्राप्त किया पहला स्थान

बिहार में शेखपुरा जिले की रहने वाली प्रिया कुमारी ने 12 वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। प्रिया का विषय कॉमर्स है। प्रिया कुमारी ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया। प्रिया ने अपनी सफलता (Success Story) का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।

प्रिया के पिता गांव के एक किसान है और उनकी माता एक गृहिणी हैं। पिता अपनी बेटी को पढ़ाई के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते आए हैं। बेटी की पढ़ाई में किसी तरह की कोई रुकावट ना हो इसलिए वे खेत में कड़ी मेहनत करते हैं।प्रिया की मां भी अपनी बेटी की पढ़ाई को लेकर हमेशा गंभीर रही हैं।

Success Story

रिजल्ट के आते ही प्रिया कुमारी ने अपनी सफलता (Success Story) के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बचपन से ही वो मेधावी छात्रा रही हैं और हमेशा से ही टॉप करना चाहती थीं। उन्होंने बताया कि इंटर कॉमर्स की पूरी पढ़ाई उन्होंने ऑनलाइन की, इस दौरान ऑफलाइन क्लास करने का मौका नहीं मिला।

प्रिया ने बताया की वे रोजाना 10-12 घंटे तक पढ़ाई करती थीं। इसके साथ ही वे नियमित रूप से अपना सिलेबस पूरा करती रहीं है। प्रिया ने कहा कि परीक्षा के दौरान उन्होंने पिछले साल के प्रश्न पत्रों को भी हल किया, जिससे उन्हें काफी मदद मिली।

वहीं बिहार बोर्ड में अन्य विषय में भी अच्छे परिणाम आए हैं। साइंस स्ट्रीम में छात्र मृत्युंजय कुमार ने कुल 481 अंक (96.2) अंक पाकर पूरे बिहार में टॉप किया है। मृत्युंजय कुमार बिहार के सीवान जिले से हैं। आर्टस स्ट्रीम में राजधानी पटना के तुषार कुमार ने 96.4 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है।