नए चुनाव आयुक्त के नाम हुए तय, शनिवार दोपहर 3 बजे जारी होगी लोस चुनाव की तारीखें

आगामी लोकसभा चुनाव (Election Date) से पहले गुरुवार (14 मार्च) को 2 नए चुनाव आयुक्तों के नाम तय हो गए हैं। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई चुनाव आयुक्त सेलेक्शन कमेटी की बैठक में चुनाव आयोग के 2 रिक्त पदों पर आयुक्तों के नाम पर सहमति बनी। जिसमें केरल के ज्ञानेश कुमार और पंजाब के बलविंदर संधू के नाम फाइनल हुए। इस बैठक में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हुए थे।

शनिवार को जारी होगी चुनाव की तारिखें 

Election Date

लोकसभा चुनाव (Election Date) की तारीखों का ऐलान शनिवार को किया जाएगा। निर्वाचन आयोग की तरफ से शनिवार को दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए देश में होने वाले आम चुनाव के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देगा। चुनाव आयोग ने एक्स पर पोस्ट के जरिये ये जानकारी जारी की है।

देश में लागू होगी चुनावी आदर्श आचार संहिता

चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे देश में चुनावी आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। गौरतलब हैं कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा और विधानसभा चुनाव (Election Date) एक साथ कराए जा सकते हैं। इसी परिपेक्ष में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा भी किया। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात भी की है। सभी दलों ने जम्मू कश्मीर में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव कराने की भी मांग की थी।

कई राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव के साथ ही निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी विधानसभा चुनाव का ऐलान भी कर सकता है। इस बार के लोकसभा चुनाव (Election Date) को भी 2019 की ही तरह सात चरणों में कराये जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को मिली थी बड़ी जीत

2019 के लोकसभा चुनाव (Election Date) में बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं बात की जाए बीजेपी गठबंधन (NDA) की तो गठबंधन ने कुल 353 सीटें जीती थीं। बीजेपी ने उस चुनाव में 37.36 फीसदी वोट हासिल किए थे। जबकि एनडीए को 45 प्रतिशत वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने 52 सीटें जीतीं और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 92 सीटें मिली थीं। अन्य दलों के खाते में कुल 97 सीटें गईं थीं।