भक्तों की भिड़ अयोध्या में एकत्रित होती जा रही है। भले ही 22 जनवरी को रामलला के दर्शन ना हो पर अगले दिन की तैयारी पहले से ही है। इन दिनों देश-दुनिया में सिर्फ एक ही गूंज सुनाई दे रही है, वो है “जय श्री राम”। इस नाम की ताकत हर भक्त जानता है। यही वजह है की इन दिनों अयोध्या जाने वाली ट्रेनों और बसों में खचाखच भिड़ दिखाई दे रही है। इस बीच मध्यप्रदेश की सरकार (MP Government) ने एक बड़ी घोषणा की है।
मध्यप्रदेश सरकार का ऐलान
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इसके बाद राम भक्तों के लिए श्री राम का दरबार 23 जनवरी से खुल जाएगा। राम भक्तों में उनके दर्शन के उत्साह को देखते हुए मध्यप्रदेश की सरकार (MP Government) ने ऐलान कर दिया है। मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार की ओर से प्रदेश के तीर्थयात्रियों को फ्री में हवाई जहाज से अयोध्या ले जाया जाएगा। अयोध्या तक फ्री हवाई यात्रा का लाभ श्रद्धालुओं को मिलेगा। यह कार्य महत्वाकांक्षी तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत किया जाएगा।
इन श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (MP Government) के इस ऐलान के साथ श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है। इस योजना का लाभ सिर्फ वृद्ध श्रद्धालु ले सकेंगे। वृद्ध श्रद्धालु कई बार लंबी यात्रा के लिए समर्थ नहीं हो पाते हैं। ऐसे में तीर्थ योजना के जरिए उन्हें लाभ प्राप्त होगा। फिलहाल अयोध्या के लिए ये फ्री हवाई यात्रा की सुविधा कब से शुरु की जाएगी इसकी तारीख की घोषणा नहीं की गई है। 22 जनवरी के बाद ही इससे जुड़ी जानकारी सार्वजनिक होगी।
योजना में किया गया बदलाव
प्रदेश के संस्कृति और धर्मस्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र लोधी के अनुसार है “श्री राम मंदिर के लोकार्पण के बाद जब राम भक्तों के लिए मंदिर के कपाट सार्वजनिक हो जाएंगे तभी से फ्री यात्राएं शुरु की जाएंगी”। प्रदेश सरकार (MP Government) की महत्वाकांक्षी तीर्थ दर्शन योजना का उद्देश्य श्रद्धालुओं को देश के धार्मिक स्थलों के दर्शन कराना है। अब उन्हें और अधिक सुविधा प्रदान करते हुए योजना के तहत वृद्धजनों को फ्री हवाई यात्रा के जरिए अयोध्या के दर्शन कराए जाएंगे।