संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में गोलीबारी (shooting in lewiston maine usa) की घटनाऐं होना आम बात हो चुकी है। कभी सड़कों पर अंधाधुंध फायरिंग होती है, तो कभी स्कूल के बच्चों के पास हथियार मिलते हैं। ऐसी ही फायरिंग का एक ताज़ा मामला मेने(Maine) राज्य के लेविस्टन से आया है। जहां एक शख्स द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग (shooting in lewiston maine usa) में कम से कम 22 लोग मारे गए हैं, जबकि इसी फायरिंग में दर्जनों लोग घायल हुए हैं। घायल लोगों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। मैने पुलिस के मुताबिक बुधवार रात को एक एक्टिव शूटर ने इस गोलीबारी (shooting in lewiston maine usa) की घटना को अंजाम दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने की हरसंभव सहायता की पेशकश
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने इस घटना पर कहा, ‘राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लेविस्टन, मेने में हुई गोलीबारी के बारे में मेने के गवर्नर जेनेट मिल्स, सीनेटर एंगस किंग और सुसान कोलिन्स और कांग्रेसमैन जेरेड गोल्डन से व्यक्तिगत रूप से फोन पर बात की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मेने गवर्नर को इस भयानक हमले के मद्देनजर हरसंभव सहायता देने की पेशकश की।’
सेना में फायरआर्म्स प्रशिक्षक था आरोपी
घटना स्थल से मिले CCTV फुटेज से गोलीबारी करने वाले आरोपी की पहचान रॉबर्ट कार्ड के रूप में की गई है। हमलावर आरोपी अमेरिकी सेना रिजर्व में एक फायरआर्म्स प्रशिक्षक था। रॉबर्ट को कुछ समय पहले ही मेंटल हेल्थ फैसिलिटी में भर्ती कराया गया था। रोबर्ट कार्ड को हाल ही में वहां से छुट्टी मिली थी। इससे पहले एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय (पुलिस) ने अपने फेसबुक पेज पर संदिग्ध की दो तस्वीरें जारी कीं, जिसमें एक बंदूकधारी अपने कंधे पर हथियार उठाए हुए एक प्रतिष्ठान में प्रवेश करते हुए दिख रहा है।
लेविस्टन (shooting in lewiston maine usa) में तीन जगहों पर हुई फायरिंग
पुलिस प्रवक्ता लेविस्टन ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि तीन अलग-अलग प्रतिष्ठानों में गोलीबारी की घटना हुयी है जिनमें स्पेयरटाइम रिक्रिएशन, रेस्तरां और एक वॉलमार्ट डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर शामिल हैं। वाशिंगटन में एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की इस घटना की जानकारी राष्ट्रपति जो बाइडेन को दे दी गई है और वो हालात पर नजर बनाए हुए हैं। बोस्टन में FBI कार्यालय ने कहा कि वह लेविस्टन, मेने में भीषण गोलीबारी (shooting in lewiston maine usa) की जांच के लिए तैयार है।
लेविस्टन पुलिस ने जारी की तस्वीरें
हमलावर की फोटो जारी करते हुए पुलिस ने लोगों से मदद मांगी है। फोटो में लंबी बाजू की शर्ट और जींस पहने एक दाढ़ी वाला व्यक्ति फायरिंग राइफल पकड़कर गोलीबारी कर रहा है। लेविस्टन में सेंट्रल मेने मेडिकल सेंटर ने एक बयान जारी कर कहा कि बड़े पैमाने पर लोग हताहत हुए हैं। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। लेविस्टन एंड्रोस्कोगिन काउंटी का हिस्सा है और मेने के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड से लगभग 56 किमी उत्तर में स्थित है।
लोगों से घरों में रहने की अपील
एंड्रोस्कोगिन काउंटी पुलिस डिपार्मेंट ने एक बयान जारी किया है जिसमें कहे गया है कि “हम मामले की जांच कर रहे हैं और सभी व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद करने की अपील कर रहे हैं।’ मेने डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी के एक प्रवक्ता ने लोगों से अपने घरों में दरवाजे बंद करके रहने का आग्रह किया हैं।