Met Gala 2024 में आज देखिए चार शताब्दियों का अनूठा फैशन..

भव्य मेट गाला 2024 फैशन शो का आगाज आज होने जा रहा है। ये दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट माना जाता है। जिसमें कई बड़े सेलेब्स हिस्सा लेते हैं। न्यू यॉर्क में आयोजित होने वाले इस फैशन शो ((Met Gala 2024)) में फैशन डिजाइनर्स को एक अच्छा मंच मिलता है जहां वे अपने टैलेंट को दिखा सकते हैं। अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स इसका हिस्सा बन चुके हैं। इस बार किसकी होगी मेट गाला में एंट्री इसके लिए शाम तक का इंतजार करना होगा।

भारत में 7 मई को देखा जा सकेगा शो 

मेट गाला (Met Gala 2024) आज सोमवार, 6 मई को न्यूयॉर्क में शुरु होगा। भारतीय समय के अनुसार मंगलवार, 7 मई, 2024 को सुबह 3.30 बजे का है। फैशन शो न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित किया जाएगा। इवेंट की लाइव स्ट्रीम भी दिखाई जाएगी।

एक और शानदार थीम की होगी प्रस्तुति

Met Gala 2024

इस भव्य फैशन शो के लिए हर साल एक विशेष थीम रखी जाती है। इस साल की थीम है ‘स्लीपिंग ब्यूटीज: रीअवेकनिंग फैशन। जो कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट की स्प्रिंग 2024 प्रदर्शनी के टाइटल को दर्शाती है। स्लीपिंग ब्यूटी के तहत मशहूर हस्तियां चार शताब्दियों के अनूठे कपड़ों को पुनर्जीवित करते नजर आएंगीं। ये एक नया अनुभव होगा, जिसमें हमें गुजरे जमाने के फैशन से जुड़ने का मौका मिलेगा।

होस्ट में इस बार मेट गाला 2024 इवेंट की सह-अध्यक्षता अन्ना विंटोर के साथ जेनिफर लोपेज, ज़ेंडाया, क्रिस हेम्सवर्थ और बैड बन्नी रहेंगे। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें, तो इवेंट के अंदर का नजारा दिखाने के लिए, वोग लगातार चौथे साल इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा।

गाला की गेस्ट्स लिस्ट रहती है बिल्कुल सीक्रेट 

Met Gala 2024

मेट गाला में शामिल होने वाले गेस्ट्स की लिस्ट बिल्कुल सीक्रेट होती है। इसके इनविटेशन का काम काज अन्ना विंटोर ही करती हैं। गाला टेबल के लिए डिजाइनर या ब्रांड कितने ही पैसे क्यों ना दे दे, पर अन्ना विंटोर के निर्णय पर ही में एंट्री मिलती है। किस टेबल पर कौन रहेगा ये निर्णय सिर्फ और सिर्फ अन्ना विंटोर का रहता है। बीते साल मेट गाला में भारतीय अभिनेत्री आलिया भट्ट ने शानदार डेब्यू किया था।