एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद मुंबई पुलिस की कार्रवाई शुरु हो गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने खुद सलमान खान से फोन पर बात की और उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाने की बात कही। इसके बाद से अभिनेता के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और फोरेंसिक विभाग ने भी जांच शुरु कर दी है। इसी बीच हमला करने वाले ने सोशल मीडिया पर फायरिंग की जिम्मेदारी ले ली है। क्या है पूरा मामला आगे जानिए..
रविवार सुबह अपार्टमेंट के बाहर 4 राउंड फायर हुए
ये घटना आज 14 अप्रैल की है, सुबह के पांच बजे अचानक सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर फायरिंग हुई। बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट (Galaxy Apartment) के सामने 2 बाइक सवारों ने 4 राउंड फायर किए। जिसके बाद से अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की क्राइम ब्रांच जांच के लिए पहुंच गई है।
महाराष्ट्र सरकार की कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
ब्रांदा में अभिनेता (Salman Khan) के घर के बाहर हुई गोलीबारी को लेकर विपक्ष ने राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार को घेरा लिया। गोलीबारी पर सांसद संजय राउत से लेकर प्रियंका चतुवेदी और कांग्रेस की वर्षा गायकवाड ने सीएम शिंदे पर जमकर निशाना साधा और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए। जिसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने खुद सलमान खान से फोन पर बात की।
फायरिंग की इस गिरोह ने ली जिम्मेदारी
फायरिंग के बाद जब पुलिस की जांच शुरु हो गई तभी मामले से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर आया। जिसमें फायरिंग करवाने की बात कबूली गई। जिससे पता चला की ये हमला जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने करवाया है। लॉरेंस का भाई अनमोल अमेरिका में मौजूद है। उसने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सलमान के घर के बाहर हुई फायरिंग का जिम्मा लिया है। अपने पोस्ट ने उसने लिखा कि “सलमान हमने ये हमला तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया था, ये हमारी पहली और आखिरी वार्निंग है”।
लंबे समय से सलमान खान (Salman Khan) को मिल रही धमकियां
बता दें की, राजस्थान में 1998 में काले हिरण के शिकार की घटना के बाद कई सालों से सलीम खान और सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। 2022 में, अपने घर के पास सुबह की सैर के दौरान, सलीम खान को एक नोट भी मिला था। इसमें लिखा था, “सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्दी आपका मूसे वाला जैसा हाल होगा।” पंजाबी रैपर, सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 को उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
फिलहाल इस पूरे मामले की जांच शुरु हो चुकी है। पुलिस जांच कर रही है की ये हमला लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ही किया था, या इसका कोई और एंगल है। घटना के बाद सलमान खान और उनके परिवार की सुरक्षा कड़ी हो गई है। फायरिंग के बाद से सोशल मीडिया पर एक्टर (Salman Khan) के को-स्टार, दोस्त और फैंस उनका हाल जानना चाह रहे हैं।