देश के पहले मानव रहित “Gaganyaan Mission” के 4 एस्ट्रोनॉट की हुई घोषणा ..

भारत के सबसे बड़े गगनयान मिशन (Gaganyaan) से जुड़ी बड़ी खबर आ चुकी है। इसरो के वैज्ञानिकों ने आज अपने पहले मानव रहित मिशन के लिए चुने गए 4 पायलटों से परिचय करवाया। सिलेक्ट हुए चारों पायलटों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एस्ट्रोनॉट विंग्स पहनाए। केरल के तिरुवनंतपुरम में इसरो का विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके साथ ही अब जल्द ही गगनयान मिशन लॉन्च की डेट भी आ जाएगी।

प्रधानमंत्री ने दुनिया से करवाया परिचय 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गगनयान मिशन (Gaganyaan) के चारों एस्ट्रोनॉट्स का परिचय दुनिया से करवाया। इस अहम मिशन के लिए चुने गए ये चारों भारतीय वायुसेना के टेस्ट पायलट हैं। जो कोविड के समय से ट्रेनिंग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी को एस्ट्रोनॉट्स विंग्स पहनाएं।

गगनयान मिशन में जाने वाले चारों एस्ट्रोनॉट्स के नाम दुनिया के सामने आ चुके हैं। जिनका नाम है ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर,  ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप, ग्रुप कैप्टन अजित कृष्ण और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला। फिलहाल इन सभी की बेंगलुरु के एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग फैसिलिटी में ट्रेनिंग चल रही है।

चारों (Gaganyaan) एस्ट्रोनॉट के बारे में

  • चारों देश के हर तरह फाइटर जेट्स उड़ा चुके हैं
  • चारों को फाइटर जेट्स के बारे में पूरी जानकारी है
  • चारों की रूस में ट्रेनिंग हो चुकी है

Gaganyaan

मिशन गगनयान (Gaganyaan) में भारतीय स्पेस एजेंसी 400 किमी के ऑर्बिट में क्रू सदस्यों को भेजने की तैयारी कर रही है। एस्ट्रोनॉट्स को मिशन में तीन दिनों के लिए भेजा जाएगा और धरती पर सुरक्षित लैंडिंग कराई जाएगी। यह पहला मानवरहित मिशन यानी G1 होगा। जो इसी साल भेजा जाएगा।

सिलेक्ट हुए चारों पायलट साल 2020 में इसरो की तरफ से शुरुआती ट्रेनिंग के लिए रुस भेजे गए थे। ट्रेनिंग साल 2021 में खत्म हो गई थी पर कोविड के चलते समय लग गया। रुस में ट्रेनिंग के बाद अब ये सभी  विंग्स पहने एस्ट्रोनॉट बेंगलुरु में खास ट्रेनिंग ले रहे हैं।