Friday, September 20, 2024
Homeट्रेवल-फूड"जरा हटके जरा बचके" रिव्यू: मीडिल क्लास से कनेक्ट करती कहानी

“जरा हटके जरा बचके” रिव्यू: मीडिल क्लास से कनेक्ट करती कहानी

इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्म “जरा हटके जरा बचके” ने रविवार से जोर पकड़ ली है और फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में जोरदार उछाल आया है। ये खबर बॉलीवुड के लिए खुशखबरी से कम नहीं है, जहां लगातार एक के बाद एक बड़ी फिल्में फ्लॉप साबित रही ऐसे में “जरा हटके जरा बचके” का हिट साबित होना फिल्मीं कलाकारों के लिए एक गुड न्यूज ही है।

लोगों से कनेक्ट करती कहानी 

फिल्म में सारा अ‌ली खान और विक्की कौशल हैं, कहानी की बात करें तो एक मीडिल क्लास फैमिली की कहानी है। जिसमें सारा और विक्की पति-पत्नी का रोल निभा रहे हैं, दोनों की शादी होती है प्यार होता है सबकुछ अच्छा चल रहा होता है, पर अचानक स्थिति ऐसी हो जाती है कि दोनों तलाक चाहते हैं। आम आदमी की लाइफ से जुड़ी ये कहानी लोगों से कनेक्ट करने में सफल हुई है। सारा और विक्की की नोकझोक लोगों को बहुत पसंद आ रही है।

गानों ने बढ़ाई फिल्म की चर्चा

फिल्म का सॉग ” तेरे वास्ते” और “फिर और क्या चाहिए..” अब तक पहुंच ज्यादा वायरल हो चुका है। सोशल मीडिया की हर रिल्स में इस फिल्म के सॉग के गाने चल रहे हैं। अरिजीत सिंह की आवाज का जादू एक बार फिर लोगों के बीच दिखाई दे रहा है। फिल्म की कहानी, कास्ट और गाने तीनों बहुत शानदार है, जिस वजह से ये मूवी आनेवाले दिनों में और ज्यादा धमाल मचाने वाली है।

फिल्म की अब तक की कमाई

फिल्म शुक्रवार 2 जून को रिलीज हुई है, शनिवार को फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपयों का कारोबार किया था, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 12.69 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। जो रविवार के दिन और ज्यादा बढ़ा। जानकारों के आनुसार आनेवाले दिनों में ये फिल्म 20 करोड़ तक का मुनाफा कमाने में कामयाब हो सकती है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments