भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिर टेस्ट मैच का रिजल्ट आने से पलहे ही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी खबर आ गयी है। न्यूज़ीलैण्ड के क्राइस्टचर्च में खेल जा रहे टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैण्ड ने श्रीलंका को हराकर भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने का रास्ता साफ़ कर दिया। साथ ही श्रीलंका की WTC के फाइनल में जाने की उम्मीद भी ख़त्म हो गयी।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच भारत और श्रीलंका दोनों के लिए ही बहुत अहम माना जा रहा था, इसका मुख्य कारण था कि अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ ड्रा खेलता है और श्रीलंका न्यूज़ीलैण्ड को हरा देता है तो श्रीलंका लॉर्ड्स में होने वाले WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेता। पर न्यूज़ीलैण्ड ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 2 विकेट से हराया बल्कि श्रीलंका की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की आशा भी ख़त्म कर दी।
अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच का आखिरी दिन भारतीय टीम के लिए काफी राहत भरा रहा जहां मैच के बीच में ही यह तय हो गया कि लंदन के लॉर्ड्स में खेले जाने वाले WTC फाइनल में जगह बनाने के साथ ही भारतीय टीम ने लगातार 4 बार BGT ट्रॉफी अपने नाम कर ली। भारत ने लगातार तीसरी बार BGT ट्रॉफी जीतकर ऑस्ट्रेलिया पर अपनी बादशाहत भी कायम रखी। ये पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम को किसी टीम ने द्विपक्षीय सीरीज में लगातार चौथी बार हराया हो।
आपको बता दें कि भारत इससे पहले तीन बार भारत ऑस्ट्रेलिया को साल 2016 -17,2018-19 और साल 2020-21 में भारत ऑस्ट्रेलिया को मात दे चूका है।