वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (World Hepatitis Day) हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है। हेपेटाइटिस एक संक्रामक बीमारी है। इसका मुख्य लक्षण लिवर की सूजन है, जो लिवर कैंसर सहित कई अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनती है। वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (World Hepatitis Day) मनाने के लिए 28 जुलाई को इसलिए चुना गया। क्योंकि इसी दिन नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक डॉ बारूक ब्लमबर्ग का जन्मदिन मनाया जाता है। जिन्होंने हेपेटाइटिस-B वायरस की खोज की और इस वायरस पर शोध कर इसका वैक्सीन भी बनाया। इसलिए बारूक ब्लमबर्ग के जन्मदिन को ही वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (World Hepatitis Day) के तौर पर मनाया जाता है।
वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (World Hepatitis Day) क्यों मनाया जाता है?
इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। ताकि लोग इस गंभीर बीमारी के खतरों समझें।
वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (World Hepatitis Day):जानें क्या है हेपेटाइटिस?
यह एक गंभीर बीमारी है जो अनियंत्रित होकर लिवर फैलियर या लिवर कैंसर का कारण बनता है। इस संदर्भ से देखा जाये तो हेपेटाइटिस एक जानलेवा और घातक बीमारी है। मुख्य रूप से हेपेटाइटिस के 4 वायरस इस बीमारी के कारक माने जाते हैं – A,B,C,D और E।
वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (World Hepatitis Day) पर जानें कैसे फैलता है हेपेटाइटिस?
यह वाइरस एक आम वाइरस की तरह तो नहीं फैलता, लेकिन यह संक्रमण रक्त के द्वारा फैलता है। जानते हैं इस संक्रमण के फैलने के मुख्य कारण क्या हैं-
- संक्रमित रक्त चढाने या संक्रमित रक्त के संपर्क में आने से।
- संक्रमित माँ से होने वाले शिशु को।
- इंजेक्शन से ड्रग्स लेने वाले लोग को।
हेपेटाईटिस(Hepatitis) से बचाने के लिए क्या करना चाहिए?
- संक्रमित रक्त चढाने से पहले रक्त पूरी जांच करवायें।
- गैरकानूनी ड्रग्स से बचें।
- तेज़ धार वाली वस्तुएं जो दूसरों ने उपयोग में ली हों, उसके उपयोग से बचें।
- हेपेटाईटिस बी का वेकसीन लें।
वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (World Hepatitis Day) पर जानें इसका इलाज
हेपेटाइटिस अक्सर संक्रमण के कारण ही फैलता है। इसे जड़ से ठीक करने का कोई इलाज अभी तक नहीं बना है। लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि समय के साथ- साथ ये बीमारी खुद ही खत्म होने लगती है। करीब 6 महीने में लीवर भी पहले की तरह स्वस्थ हो जाता है। लेकिन कई बार हेपेटाइटिस को रोकने के लिए टीके लगाए जाते हैं।