आज वर्ल्ड कैंसर डे (World Cancer Day) है, हर साल 4 फरवरी को हम यह दिवस मनाते हैं। जिसका उद्देश्य लोगों को इस गंभीर रोग के प्रति जागरुक कराना होता है। यह रोग जिसका गंभीर होता है, उनते ही शीघ्र इसके लक्षण शुरुआती दौर में नज़र आने लगते हैं। कैंसर से प्रति वर्ष होती मृत्यु दर को देखते हुए इस बार बजट में भी इसके लिए घोषणा की गई है। जानते हैं क्या है सरकार की घोषणा और सर्वाइकल कैंसर के बारे में..
महिलाओं में तेजी से बढ़ता कैंसर
हम बात कर रहे हैं महिलाओं को होने वाले कैंसर की। जो इन दिनों तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसका नाम है सर्वाइकल कैंसर (World Cancer Day)। सर्वाइकल कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि है, जो गर्भाशय ग्रीवा में शुरु होती है। गर्भाशय ग्रीवा गर्भाशय का निचला हिस्सा है जो योनि से जुड़ता है।
क्या है इसके लक्षण ? (World Cancer Day)
हर तरह के कैंसर शुरुआती दौर में कुछ ना कुछ संकेत देने लगते हैं। हमे हमारे शरीर के इन संकेतों पर ध्यान रखना चाहिए। सर्वाइकल कैंसर के भी कुछ विशेष लक्षण हैं। जैसे मासिक धर्म में अधिक रक्तस्राव होना। मासिक धर्म के समय सामान्य से अधिक समय तक रहना। मासिक धर्म के दौरान रक्त से दुर्गंधयुक्त आना। संभोग के बाद या मासिक धर्म के बीच या रजोनिवृत्ति के बाद योनि से रक्तस्राव होना। संभोग के दौरान पेल्विक में असहनीय दर्द होना। ये सभी सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षण हैं।
इन स्थिती में यह कैंसर सबसे ज्यादा अटैक करता
महिलाओं के शरीर में ह्यूमन पेपिलोमावायरस (HPV) बढ़ने से सर्वाइकल कैंसर (World Cancer Day) होता है। ये वायरस बढ़ने की कई वजह होती है। जैसे प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होने की स्थिती में। ये तभी होता है जब किसी अन्य स्वास्थ्य स्थिति के कारण शरीर कमजोर हो जाएं। गर्भपात रोकने वाली दवाओं के अधिक सेवन से। कम उम्र में सेक्स करने से HPV का खतरा बढ़ता है । यौन साझेदारों की संख्या अधिक होने से और अधिक धूम्रपान से सर्वाइकल कैंसर का खतरा बढ़ता है।
सही समय पर टीकाकरण से है रोकथाम
डॉक्टरों के अनुसार सर्वाइकल कैंसर के खतरे से बचने के लिए एचपीवी से बचाव का टीका लगवाना चाहिए। ये टीके 9 से 26 साल की उम्र की लड़कियों व महिलाओं के लिए उपलब्ध है। यह टीका प्रभावशाली है। जिन बच्चियों और महिलाओं को यौन गतिविधियां शुरु होने से पहले ही यह टीका लगता है, उनमें सर्वाइकल कैंसर का खतरा पूरी तरह खत्म हो जाता है। उम्र के हिसाब से टीकाकरण का डोज लगाया जाता है।
सरकार के बजट में शामिल हुआ सर्वाइकल कैंसर (World Cancer Day)
बजट 2024 में वित्तमंत्री निर्मलासीतारमण ने सर्वाइकल को भी शामिल किया है। वित्त मंत्री ने अपने भाषण में ऐलान किया है कि “सर्वाइकल कैंसर के लिए वैक्सीनेशन बढ़ाया जाएगा। इस बीमारी से निपटने के लिए 9-14 साल की बच्चियों का टीकाकरण होगा। इस अभियान की पूर्ण जानकारी एकत्रित की जाएगी। ये सुनिश्चित किया जाएगा की बच्चियों का टीकाकरण हुआ या नहीं।”
आप अपनी संतुष्टि के लिए समय पर जांच जरुर करवाएं
सर्वाइकल कैंसर (World Cancer Day) से बचने के लिए समय-समय पर जांच जरुरी है। जिसे पता करने के लिए दो तरह के टेस्ट होते हैं। पहला 21 साल की उम्र में होता है उसे पैप परीक्षण के नाम से जाना जाता है। दूसरा टेस्ट एचपीवी परीक्षण का होता है जो 30 से 65 साल की महिलाओं के लिए होता है। ये दोनों ही टेस्ट से पता चलता है की आपके शरीर में एचपीवी की मात्रा कितनी है। ये टेस्ट फिलहाल डॉक्टरों की देखरेख में अस्पतालों में ही किए जा रहे हैं।
ध्यान रखें महिलाएं परिवार को ध्यान रखने में स्वंय पर ध्यान देना भूल जाती हैं। यह परिवार की जिम्मेदारी है की तेजी से बढ़ रहे इस कैंसर से अपने परिवार की महिलाओं और बच्चियों का बचाव करें। परिवार महिलाओं को अहसास दिलाएं की सर्वाइकल कैंसर से बचाव कैसे करना है, या उनके लक्षणों को कैसे समझना है। इसके साथ ही अपनी बच्चियों का टीकाकरण जल्द से जल्द ही करवाएं।