विमेंस प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है, उद्घाटन समारोह में बहुत कुछ खास रहा। कई बड़ी-बड़ी सेलेब्रेटी कार्यक्रम में शामिल हुई। इसके साथ ही पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से शुरु किया गया। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दर्शकों की खास भीड़ नजर आयी।
उद्घाटन समारोह में अभिनेत्री कियारा आडवानी और कृति सेनन ने प्रस्तुति दी। इसके साथ ही पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों की शानदार प्रस्तुति हुई। समारोह आगाज में सभी टीमों की कप्तान ट्रॉफी के साथ नजर आयी। सभी ने मिलकर ट्रॉफी के ऊपर से पर्दा उठाया। बेहतर ही शानदार तरीके से इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया,इसके साथ ही महिला क्रिकेट के एक नए युग का आगाज हुआ है। पहले सीजन के WIP के लिए खास थीम सॉग भी तैयार किया गया है, जिसका हर शब्द ऊर्जा से भरा हुआ है..आगे देखिए और क्या- क्या खास रहा इस मैच के आगाज में…
अभिनेत्री कियारा आडवानी की कुछ दिनों पहले ही अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी हुई है। शादी के बाद उनकी ये पहली परफॉर्में रही, WPL के उद्घाटन समारोह में उन्होंने अपनी फिल्म के गाने पर धमाकेदार डांस परफार्मेंस दी। उनके डांस की तरह ही वे बहुत खुबसूरत नजर आयी। कियारा ने “क्या बात है” सॉग पर डांस किया।
अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों हर तरफ छाई रहती है, डब्यूपीएल के स्टेज पर भी उन्होने अपने डांस परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। कृति ने अपने फेमस सॉग ठुमकेश्वरी सॉग पर प्रस्तुति दी। ये गाना इस दिनों काफी छाया हुआ है।
इसके साथ ही पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों ने अपने गाने से दर्शकों के बीच एक अलग ही माहौल बना दिया। पंजाबी सॉग इन दिनों बहुत ज्यादा पसंद किए जाते है, इस वजह से हर तरफ इसे सुनने वाले मौजूद रहते हैं।
जहां एक तरफ स्टेज पर फिल्म कलाकारों की प्रस्तुति छाई थी वहीं दूसरी ओर क्रिकेट जगत की महिला खिलाड़ियों के मन में इस नए युग के शुरु होने की खुशी साफतौर पर नजर आयी। इस नारी शक्ति को दर्शाते हुए सीजन 1 के लिए खास थीम सॉग तैयार किया गया। जिसे ट्रॉफी के उद्घाटन से साथ चलाया गया। माहौल ऐसा नजर आया की सभी ने जोरदार तालियों के साथ स्वागत किया।