Friday, September 20, 2024
Homeखेलविमेंस T-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत आज से

विमेंस T-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत आज से

महिला टी 20 वर्ल्ड कप की शुरुआत आज से होने जा रही है। 8वें एडिशन के इस मैच की मेजबानी इस बार साउथ अफ्रीका कर रहा है। आज रात 10:30 बजे पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होगा। भारतीय विमेंस टीम अपना पहला मैच 12 फरवरी को खेलेगी। ये मैच सबसे ज्यादा चर्चा में है, जिसकी खास वजह है भारत का मुकाबला पाकिस्तान से। इस मैच में बड़ी तादात में दर्शक स्टेडियम में उपस्थित होंगे।

ये टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में 17 दिनों तक चलेगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को केप टाउन में आयोजित होगा। 10 टीमों को 5-5 के 2 अलग ग्रुपों में बांटा गया है। 21 फरवरी तक 10 टीमों के बीच ग्रुप स्टेज के 20 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसकी टाइमिंग चेंज भी होगी, जिसमें ग्रुप स्टेज के कुछ मुकाबले शाम 6:30 और कुछ रात 10:30 बजे से शुरू होंगे।23 और 24 फरवरी को सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। जिसके बाद 26 फरवरी को केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सभी नॉकआउट मुकाबले शाम 6:30 बजे से शुरू होंगे।

भारतीय विमेंस टीम का पहला मुकाबला 12 फरवरी को पाकिस्तान से, 15 फरवरी को वेस्टइंडीज से, 18 फरवरी को इंग्लैंड से, 20 फरवरी को आयरलैंड से होगा। कुछ मैच केप टाउन में हैं और कुछ केबेरा में आयोजित होंगे। टी-20 महिला वर्ल्ड कप पहली बार 2009 में पहली बार खेला गया था। जिसे इंग्लैंड ने जीता था। ये टूर्नामेंट 2010 के बाद से हर 2 साल में खेली जाती है। 2020 वाला टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था और ऑस्ट्रेलिया ही इसकी विजेता बनी। ऑस्ट्रेलिया टीम 5 बार की चैंपियन टीम बन चुकी है। भारतीय फैंस को इस बार अपनी टीम से खास उम्मीद है, जिसकी खास वजह है टीम का हर रोज बढ़ता बेहतर प्रदर्शन है। महिला टीम की सभी खिलाड़ियों का खेल दिन ब दिन बेहतर होता जा रहा है, जिसकी चर्चा सभी ओर बनी रहती है।

भारतीय टीम में कौन-कौन 

हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे भारतीय टीम की खिलाड़ी है, जो इस T-20 वर्ल्ड कप में मैदान में उतर रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments