Friday, September 20, 2024
Homeखेलनया युग शुरु, वूमेन IPL के मीडिया राइट्स बिके 951 करोड़ में

नया युग शुरु, वूमेन IPL के मीडिया राइट्स बिके 951 करोड़ में

महिला आईपीएल ने शुरु होने से पहले ही बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। क्रिकेट बोर्ड के मुख्यालय में आयोजित हुई मीडिया नीलामी में बीसीसीआई कि छप्पड़फाड़ कमाई हुई है। वायकॉम 18 ने डिजनी स्टार और सोनी को पीछे छोड़ महिला आईपीएल के 5 साल के मीडिया राइट्स 951 करोड़ रुपए में खरीद लिए है। इस नई मैच श्रृंखला के शुरु होने से पहले इतनी बड़ी कमाई से टीम और बीसीसीआई बहुत खुश है। ये खेल महिला खिलाड़ियों के लिए नया बदलाव ला सकता है। मीडिया अधिकार कि अच्छी ब्रिकी के बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि खिलाड़ियों की नीलामी में बहुत कुछ खास होने वाला है।

इस साल मार्च के पहले हफ्ते में फस्ट महिला आईपीएल शुरु होने जा रहा है, जिसे लेकर टीम में तैयारियां जोरो पर है। महिला टीम का प्रदर्शन दिन ब दिन बेहतर होता जा रहा है। ये आईपीएल महिला खिलाड़ियों के लिए नया बदलाव लाएगा, उन्हें अंतर्राराष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन दिखाने का अवसर मिलेगा। करियर में एक और मैच श्रृंखला जुड़ जाएगी। महिला आईपीएल में अभी पांच टीम हिस्सा लेंगी। सभी मैच मुंबई में आयोजित होंगे।

स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का रिएक्शन

इस बड़ी ब्रिकी से खुश होकर महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर दी है। स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ट्विटर पर लिखा “आज का दिन हर भारतीय महिला क्रिकेटर को याद रहेगा, डब्ल्यूआईपीएल आखिरकार आयोजन की ओर बढ़ रहा है। बीसीसीआई, सचिव जय शाह इसमें शामिल सभी लोग प्रशंसा के पात्र हैं। वैश्विक मंच मिलने के साथ ही महिला क्रिकेट अगले स्तर पर जाएगा। चलो लड़कियों तैयार हो जाओ, अब यह मंच तुम्हारा है।“

हरमनप्रीत कौर का ट्वीट

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ट्वीट किया “महिला क्रिकेट में इस ऐतिहासिक दिन के लिए वायकॉम 18 और बीसीसीआई को बहुत-बहुत बधाई। आज से नए युग का आगाज हो रहा है, जहां हमारी महिला क्रिकेटर्स को वो मंच मिलेगा जिसकी वे हकदार हैं।

पूर्व कप्तान मिताली राज

अपने ट्विटर एकाउंट से राज ने लिखा है “महिला आईपीएल सामान्य रुप से महिला क्रिकेट और क्रिकेट के लिए गेम चेंजर साबित होगा। यह कदम उस दिशा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, एक शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं”।

झूलन गोस्वामी

पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने कहा कि “यह बेहद खुशी की बात है, यह महिला क्रिकेट की विश्वसनीयता और विकास का प्रमाण है, मैं बहुत खुश हूं”।

बीसीसीआई सचिव शाह ने इस नीमाली के बाद कहा कि 951 करोड़ रुपए की संयुक्त बोली के साथ टीवी और डिजीटल दोनों अधिकारों को हासिल करने के लिए वायकॉम 18 को बहुत-बहुत बधाई, मैं उनका स्वागत कर रहा हूं। यह यात्रा बहुत अच्छी होगी। इस महीने में एक और बड़ा कदम उठाएंगे जब पांच फ्रेंचाइजी की घोषणा की जाएगी।

अब बस जल्द ही खिलाड़ियों की बोली के साथ मैच मार्च माह में शुरु हो जाएगा। मैच डेट्स फिक्स होने के साथ ही टिकट ब्रिकी की तारिख भी तय हो जाएगी। नई मैच सीरीज को देखने के लिए दर्शकों भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिस प्रकार का मैच इन दिनों महिला क्रिकेट टीम खेल रही है, उसे देखते हुए महिला आईपीए‌ल में भी अच्छा प्रदर्शन देखने के उम्मीद है क्रिकेट प्रेमियों को।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments