Thursday, September 19, 2024
Homeखेलमहिला टी 20 एशिया कप 19 जुलाई से, भारत का पहला मुकाबला...

महिला टी 20 एशिया कप 19 जुलाई से, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ

महिला टी20 एशिया कप 2024 (Women Asia Cup 2024) की शुरुआत 19 जुलाई से हो रही है। जिसके पहले दिन ही धमाकेदार खेल होने वाला है। क्योंकि भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा। एशियन क्रिकेट काउंसील (एसीसी) ने टूर्नामेंट के सभी मैचों की जानकारी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी श्रीलंका कर रहा है। खेल दांबुला में आयोजित किए जाएंगे।

19 जुलाई को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच में  संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का सामना नेपाल से होगा। इसी दिन दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में भारत को यूएई,पाकिस्तान और नेपाल के साथ ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में मेजबान श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया और थाईलैंड शामिल हैं।

भारत 7 बार की विजेता टीम 

महिला टी 20 एशिया कप का ये नौंवा संस्करण होगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2004 में श्रीलंका में ही हुई थी। जिसके पहले चार संस्करण एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) प्रारूप में खेले गए थे। भारत ने अब तक सभी आठ फाइनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सात बार टीम को जीत मिली है जबकि 2018 में एक बार बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा है।

प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो 26 जुलाई को खेला जाएगा जबकि फाइनल मैच 28 जुलाई को होगा। 24 जुलाई तक हर दिन 2 मैच खेले जाएंगे।

Women Asia Cup 2024

टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल 

19 जुलाई – यूएई बनाम नेपाल

भारत बनाम पाकिस्तान

20 जुलाई – मलेशिया बनाम थाईलैंड

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

21 जुलाई –  भारत बनाम यूएई

पाकिस्तान बनाम नेपाल

22 जुलाई – श्रीलंका बनाम मलेशिया

बांग्लादेश बनाम थाईलैंड

23 जुलाई – पाकिस्तान बनाम यूएई

भारत बनाम नेपाल

24 जुलाई – बांग्लादेश बनाम मलेशिया

श्रीलंका बनाम थाईलैंड

26 जुलाई – सेमीफाइनल 1, सेमीफाइनल 2

28 जुलाई – फाइनल

मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे और शाम 7 बजे खेले जाएंगे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments