Thursday, September 19, 2024
Homeट्रेवल-फूडहिमालय से आ रही सर्द हवाओं ने बढ़ाई सर्दी, 100 से अधिक...

हिमालय से आ रही सर्द हवाओं ने बढ़ाई सर्दी, 100 से अधिक ट्रेनें चल रही लेट

आज के देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड है। मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, दिल्ली क्षेत्र में सुबह कोहरा छाया रहा। इस बार सबसे अधिक सर्दी दिल्ली में है। दिल्ली में सुबह 7 बजे का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। वहीं मध्यप्रदेश में 8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं उत्तरप्रदेश में सुबह 7 बजे तामपान 6 से 7 डिग्रीसेल्सियस के बीच रहा। मौसम विभाग के अनुसार (Weather Updates) तापमान आनेवाले दिनों में और नीचे गिरेगा।

बारिश ने बढ़ा दी ठंड 

मौसम विभाग (Weather Updates) ने दो दिन पहले ही कई राज्यों में हल्की बारिश की संभावना जताई थी। उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में हल्की बारिश भी कई इलाकों में हुई है। बारिश होने के बाद से सर्दी और बढ़ी है। दिन के समय कोहरा 10.00 बजे तक छाया रहता है। जिस वजह से उत्तर भारत से चलने वाली 100 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है।

दिल्ली में कई दिनों से धूप नहीं

Weather Updates

दिल्ली में से सबसे अधिक कड़के ठंड इस साल पड़ रही है। जहां 1 हफ्ते से लोगों को धूप देखने को नहीं मिली है। जगह- जगह अलाव जल रहे हैं। इस दौरान बस चालकों और ऑटो, रिक्शा चालकों का हाल सबसे बेहाल हो रहा है। चूंकि उन्हें सवारियों को लेकर जाना है तो घर से बाहर निकलना ही पड़ रहा है। ऐसे में ड्रायवर अलाव का सहारा ले रहे हैं। दिल्ली में लगातार 1 हफ्ते से न्यूनतम तापमान (Weather Updates) 10 डिग्री से नीचे ही चल रहा है।

हिमालय से आ रही गलाने वाली सर्द हवाएं 

Weather Updates

दिल्ली में कड़ाके की ठंड की वजह है (Weather Updates) हवा में नमी की मात्रा अधिक होना। ये हवाएं उत्तर पश्चिमी दिशा से आ रही है। दिल्ली में हिमालय के क्षेत्रों की गलने वाली सर्द हवाएं चल रही हैं। कोहरे की परत होने की वजह से यहां सूर्य की रोशनी बिल्कुल नहीं मिल पा रही है। यहीं वजह है की 9 डिग्री सेल्सियल तापमान में भी ठिठुरन वाली सर्दी लग रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments