FIFAWorldCup: फाइनल में अर्जेंटीना और फ्रांस

क़तर में चल रहे #FIFAWorldCup2022 का फाइनल 18 दिसंबर को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां एक ओर पिछली बार के विजेता की फ्रांस की नज़रें अपने तीसरे खिताब अपने नाम कर ब्राज़ील के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने पर होंगी, वहीं दूसरी ओर अपना आखिरी वर्ल्डकप खेल रहे लियोनल मेसी अपनी पहली वर्ल्ड कप ट्राफी जीतने के लिए मशक्कत करते नज़र आयेंगे। आपको बता दें, केवल ब्राज़ील ही अभी तक साल 1958 और 1962 में लगातार दो बार वर्ल्ड कप जीता है।

अर्जेंटीना का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, पहले मैच में सऊदी अरेबिया से 2–0 की हार से सबक लेते हुए अर्जेंटीना ने अपने ग्रुप स्टेज में पोलैंड, मैक्सिको और नॉकआउट दौर में ऑस्ट्रेलिया को हराया। क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स और सेमीफाइनल में क्रोशिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरी और फ्रांस ने भी अपने तेज तर्रार खेल की बदौलत अपने ग्रुप में टेबल टॉप किया और नॉकआउट दौर में पोलैंड क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड और सेमीफाइनल में मोरेको को शिकस्त दी।

अगर आंकड़ों की बात की जाए तो फ्रांस एक ज्यादा बेहतर और संतुलित टीम नज़र आती है जिसमे चोमेनी, डेंबेले, जिरू, ग्रीजमैन और मबाप्पे जैसे खिलाड़ी अपनी गति के लिए जाने जाते है तो दूसरी और लियोनाल मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना में भी अकुनिया,डिपॉल,अलवारेज ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है।