आज मोबाइल फोन सभी के लिए बहुत जरुरी गैजेट बन चुका है, जिसे हम सभी हमेशा कैरी करते हैं, खाना-पानी भूल जाएं पर फोन कभी नहीं भूलते। क्योंकि ये मोबाइल फोन इन दिनों घरों में रह रही महिलाओं और लड़कियों के लिए इनकम का जरिया भी बन चुका है। अच्छी रील्स और वीडियो बनाने के लिए अच्छे पिक्सेस का कैमरा फोन होना भी जरुरी है। तो इसी जरुरत को पूरा करने के लिए आज ही बुक करें वीवो V27 , 5जी स्मार्टफोन। जिसकी प्री बुकिंग आज 16 मार्च 2023 शाम 7:30 से शुरु हो चुकी है…
वीवो V27, 5 जी स्मार्टफोन की प्री बुकिंग आज से शुरु हो चुकी है। क्वॉलिटी और प्राइज के मामले में इन दिनों विवो को बहुत पसंद किया जा रहा है। इसकी बुकिंग 16 मार्च से 21 मार्च 2023 तक जारी रहेगी। आज हो रही फोन बुकिंग में दो तरह के अलग-अलग स्टोरेज वाले मोबाइल फोन की बुकिंग हो रही है जिसमें पहले में 8 जीबी और दूसरे में 12 जीबी रैम स्टोरेज है। तो जानते हैं क्या है इसकी कीमत और कैसे कर सकते हैं इसकी बुकिंग..
वीवो वी 27 5जी स्मार्टफोन 8 जीबी प्लस 128 जीबी और 12 जीबी प्लस 256 जीबी कॉन्फिगरेशन में आता है। 8 प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 32999 रुपए है और 12 जीबी प्लस 256जीबी वेरिएंट की कीमत 36999 रुपए है।
दो खास ऑफर
आज हो रही बुकिंग पर कंपनी दो खास तरह के खास ऑफर दे रही है। जिसमें पहला ऑफर है HDFC, ICICI और कोटक बैंक के कार्ड से खरीदी करने पर प्लैट 2500 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा, जो बहुत ही फायदे का डिस्काउंट है। इसके अलावा 2500 रुपए का एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी ऑफर किया जा रहा है।
यहां करें बुकिंग
यदि आप ऑनलाइन इस फोन की बुकिंग करना चाहते तो 7:30 से एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट और वीवो स्टोर से इसकी प्री बुकिंग कर सकते हैं। स्टोर से डिवाइस की प्री-बुकिंग पर वीवो XE710 ईयरफोन भी प्री मिलेगा, ईयर फोन के लिए जो लोग परेशान होते हैं उनके लिए इसकी जल्द बुकिंग करना फायदे का सौदा है।
महिलाओं को पसंद ये खास चीज
महिलाओं और रील्स मेकिंग करने वालों के लिए इस फोन में एक चीज सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव होती है वो है, इसका बैक पैनल। जो धूप में खुद-ब-खुद अपना रंग बदलता है। इसके साथ ही इसकी फोटोग्राफी। फोटो के लिए इस फोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप है। डिवाइस पर प्राइमरी लेंस में OIS (Optical Image Stabilisation) सपोर्ट के साथ मेगापिक्सेल सोनी IMX766V सेंसर शामिल है। 8 मेगापिक्सेस का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो सेंसर और ऑरा लाइट फ्लैश है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सेस कैमरा है। तो जल्द बुक करिए अपना न्यू विवो 5जी फोन।