Thursday, September 19, 2024
Homeखेलकोहली ने बनाया विराट कीर्तिमान, 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में जड़ा शतक

कोहली ने बनाया विराट कीर्तिमान, 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में जड़ा शतक

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दुनिया भर में चेस मास्टर के नाम से मशहूर भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शतक जड़ दिया है। कोहली ने शैनन गेब्रियल की गेंद पर चौका लगते हुए अपनी सेंचुरी पूरी की। विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट करियर का यह 29वां शतक है। विराट ने अपना 29वां शतक 10 चौके की मदद से 180 गेंदों पर पूरा किया। यह विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर का 76वां शतक है। विराट कोहली (Virat Kohli) का यह 76वां शतक कई मायनों में अहम है।

विदेशी धरती पर 5 साल बाद लगाया शतक

इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने अब टेस्ट शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है। इससे पहले विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में 186 रनों की शानदार पारी खेली थी। बात करें विदेशी धरती पर शतक की तो विराट के बल्ले से यह शतक 1677 दिन और 31 परियों के बाद आया है। विराट कोहली ने इससे पहले विदेशी धरती पर अपना आखिरी टेस्ट शतक 16 दिसंबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में जड़ा था। विराट कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ यह तीसरा टेस्ट शतक है। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने नार्थसाउंड (वेस्टइंडीज) में 200 रनों और राजकोट टेस्ट 139 रनों की शतकीय पारी खेली थी।

500वें मैच में जड़ा शतक

विराट कोहली के लिए यह शतक इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि यह उनका 500वां अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला है। विराट कोहली 500वें मुक़ाबले में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 500वें मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम था, जिन्होंने अपने 500वें मुक़ाबले में 48 रनों की पारी खेली थी। विराट कोहली ने अपनी इस शानदार शतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ जैक्स कैलिस को पीछे करते हुए अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुँच गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments