इजरायल और हमास से बीच युद्ध बढ़ता जा रहा है। हमास के इजरायल में अचानक घुसकर मिसाइलों से हमला करने के बाद ये युद्ध शुरु हुआ। यहां एक ओर इजरायल प्रधानमंत्री ने हमास को पूरी तरह खत्म करने की ठान रखी है, वहीं उन्हें बड़े देशों का सपोर्ट भी मिल रहा है। हमास को खाली करवाने के बाद वहीं लगातार इजरायली सेना का हमला जारी है। इसी बीच बड़ी खबर निकलकर आयी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) की तरफ से ये सूचना आ रही है…
अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन का बड़ा बयान
अमेरिका के राष्ट्रपति ने इस युद्ध पर बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद हमास को और भी झटका लग सकता है। “अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वो हमास के क्रूर आतंकवादी हमले के सामने एकजुटता दिखाने के लिए कल इजरायल (Joe Biden) की यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं गंभीर मानवीय जरुरतों को रेखाकिंत करने के लिए जॉर्डन की यात्रा करुंगा। वहां नेताओं से मिलूंगा स्पष्ट करुंगा कि हमास फलस्तीनियों के अधिकार के लिए खड़ा नहीं है।”
इस युद्ध में इजरायल की सेना धीरे-धीरे हमास के बड़े ठिकानों पर हमला करती जा रही है। सेना ने पूरी तरह कमर कस ली है। इजरायल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू खुद हमाले के हर निर्णय लेते जा रहे हैं और अपनी जनता के जुड़े हुए हैं। इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति का इजरायल में आना और भी अच्छी खबर है।
अमेरिक के लोगों की मौत का बदला लिया जाएगा
बता दें इजरायल (Joe Biden) में हमास ने अचानक जो मिसाइलों से हमला किया था। उसमें 30 अमेरिकी नागरिकों सहित 1300 इजरायली लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद से ये युद्ध विकराल रुप लेते जा रहा है। युद्ध के बीच इजरायल में जनता को किसी चीज की कोई कमी ना हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
खाद्य साम्रगी से दवाईयां और अस्पतालों में भी सभी जरुरतों का ध्यान रखा जा रहा है। इजरायल सेना अपने टैंक के साथ हमेशा तैयार है, रॉकेट फायर हो रहे हैं। गाजा पट्टी पर सबसे ज्यादा हमलें जारी हैं। इस युद्ध में अभी विराम लगने की कोई संभावना नहीं बतायी जा रही है।