भारत ने आज अंडर-19 वर्ल्ड कप में जीत हासिल कर ली है। इंग्लैंड को फाइनल मुकाबले में हराकर भारत ने पांचवी बार ये खिताब जीता है। बीसीसीआई ने विजेता टीम के सदस्यों के लिए 40 लाख और सहयोगी स्टाफ के लिए 25 लाख रुपए पुरस्कार की घोषणा की है।
भारत ने 189 रन पर इंग्लैड को समेट दिया था, फिर 4 विकेट शेष रहते 190 रन का लक्ष्य 47.5 ओवर में हासिल कर लिया था। भारत के लिए निशांत सिंधु और शेक रशीद ने अर्धशतक जड़े और इसी के दम पर भारत की टीम ने जीत हासिल की।
इस मैच में रोहतक के निशांत सिंधु, हिसार के दिनेश बाना और भिवानी के गर्व सांगवान विश्व का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। इस जीत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर जीत पर सभी प्रतिभागियों और उनके परिवार को बधाई दी।
वेस्टइंडीज में शनिवार को यह अंडर 19 वर्ल्डकप मैच हुआ था। इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने आसानी से जीत हासिल कर ली। मैच के आखिरी दौर में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने रनों की रफ्तार बढ़ा दी थी। भारत को मिली ये पांचवी बार की जीत बहुत खास है। भारतीय अंडर 19 की इस टीम की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है।