Thursday, September 19, 2024
Homeट्रेवल-फूडविश्व के सबसे बडे़ स्टेडियम में होगा"विश्व विजेताओं" का सम्मान

विश्व के सबसे बडे़ स्टेडियम में होगा”विश्व विजेताओं” का सम्मान

विजेता वीमेंस अंडर 19 टीम की सफलता के बाद हर तरफ उनकी तारिफ हो रही है। खेल जगत से जुड़े बड़े-बड़े खिलाड़ी और फिल्म जगत से जुड़े लोगों लगातार सोशल मीडिया पर टीम की बधाई दे रहे हैं। इसी क्रम में एक और नई उपलब्धि अंडर 19 वीमेंस टीम को मिलने वाली है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भारतीय वीमेंस अंडर 19 विजेता टीम का सम्मान करने जा रहे हैं।

मंगलवार को वीमेंस अंडर 19 टीम साउथ अफ्रीका से मुंबई पहुंच रही है और बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 6:30 बजे उनका सम्मान किया जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड पुरुष टीम के तीसरे और आखिरी टी-20 मैच के पहले ये सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

अहमदाबाद का ये स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। जो मोटेरा इलाके में स्थित है। जिसे पहले सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से जाना जाता था। जिसका उद्घाटन 2020 में किया गया था और इसमें 1,32,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है, जो दुनिया के किसी भी क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में सबसे अधिक है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर के जरिए जानकारी साझा की। जिसमें लिखा गया कि, “यह बहुत खुशी की बात है कि भारत रत्न श्री सचिन तेंदुलकर और भारत के पदाधिकारी विमेंस अंडर 19 टीम को 1 फरवरी के दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 6:30 बजे सम्मानित करेंगे। युवा क्रिकेटरों ने भारत को गौरवान्वित किया है और उनकी उपलब्धियों का सम्मान हम सभी करते हैं”।

वीमेन्स टीम को इस जीत के लिए BCCI ने 5 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है, इसके साथ सपोर्ट स्टाफ टीम को भी 5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इंडिया विमेंस टीम किसी भी लेवल पर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है। जूनियर लेवल पर ICC ने पहली बार वर्ल्ड कप आयोजित कराया। वहीं सीनियर लेवल पर टीम इंडिया कभी भी वर्ल्ड कप नहीं जीती।

भारत और इंग्लैड के बीच हुए इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा। भारतीय टीम ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को महज 68 रन पर ऑल आउट कर दिया था। भारत की ओर से तितस सिंधु, अर्चना देवी, पार्श्वी चोपड़ा ने 2-2 विकेट लिए, वहीं मन्नत कश्चप, शफाली वर्मा और सोनम यादव को 1-1 सफलता मिली। इंग्लैंड की ओर से रैयना मेक्डोनाल्ड गे ने सर्वोच्च 19 रन बनाएं। इंग्लैंड टीम की कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं हुआ। तितस सिन्धु को अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, वहीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस बनी। ये मैच इतिहास में दर्ज हो चुका है। जिसकी चर्चा चारो ओर हो रही है। भारत की इन बेटियों ने देश का नाम दुनिया भर में रोशन कर दिखाया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments